जॉनी लीवर ने अपने मुवी रिक्रिएशन से कर दिया कमाल, इंटरनेट पर लोग कहने लगे वाह-वाह! 

By आजाद खान | Updated: December 12, 2021 13:07 IST2021-12-12T13:05:11+5:302021-12-12T13:07:59+5:30

हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने अपनी एक्टिंग से ऐसा कमाल किया कि हर कोई उनका दीवाना बना हुआ दिखता है।

bollywood news johny lever recreates iconic K3G scene with son Jesse video went viral on all social media | जॉनी लीवर ने अपने मुवी रिक्रिएशन से कर दिया कमाल, इंटरनेट पर लोग कहने लगे वाह-वाह! 

जॉनी लीवर ने अपने मुवी रिक्रिएशन से कर दिया कमाल, इंटरनेट पर लोग कहने लगे वाह-वाह! 

Highlightsफिल्म कभी खुशी कभी गम के एक दृश्य को बेटों के साथ फिर से एक्ट करके दिखाई अपनी कला।इंस्टाग्राम पर पोस्ट वायरल किया तो लोगों ने उनकी बेजोड़ अदाकारी पर जमकर उत्साह बढ़ाया।जॉनी लीवर ने वीडियो कैप्शन में 20 साल पहले के इस दृश्य पर फिल्म की पूरी टीम को दी बधाई।

भारत: बॉलीवुड के बेजोड़ हास्य अभिनेता जॉनी लीवर का जवाब नहीं है। लोगों को हंसाने की कला में वे इतने माहिर है कि लगता है कि निजी जिंदगी में भी वह कुछ इसी अंदाज में रहते होंगे। उनकी एक्टिंग कमाल की है और काम भी बेमिसाल रहता है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटों के साथ एक फिल्म के कुछ दृश्यों पर हूबहू अभिनय कर इंस्टाग्राम पर वायरल किया तो लोगों ने उनके इस रिक्रिएशन पर जमकर खुशी जताई।

ओरिजनल फिल्म में अमिताभ, शाहरूख, काजोल और करीना भी हैं

फिल्म थी अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर और अन्य अभिनीत फिल्म कभी खुशी कभी गम। इसके एक दृश्य को वह अपने घर में अपने दोनों बेटों जेमी और जेसी के साथ फिर से एक्ट किया तो लोगों ने खूब सराहना की। एक्ट के दौरान पीछे टीवी पर उसका रियल दृश्य चल रहा है।

रिक्रिएटेड सीन में ऋतिक रोशन के सवाल पूछने वाले दृश्य को लिया है

इस दृश्य में ऋतिक रोशन जॉनी और जेसी के पास एक प्रश्न पूछने के लिए आते हैं। प्रफुल्लित करने वाला वार्तालाप पिता-पुत्र की जोड़ी द्वारा पूरी तरह से हूबहू रिक्रिएट किया जा रहा है। इससे लोगों को खूब मजा आया। इंस्टाग्राम पर देखने के दौरान ऐसा लगता है जैसे वह फिल्म में ही यह कर रहे हैं। जॉनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के कैप्शन में लिखा, "20 साल पहले हमने इस विशेष दृश्य को @jesse_lever @hrithikroshan @hshivpuri के साथ #kabhikhushikabhigham से शूट किया था। @karanjohar जी और पूरी टीम को बधाई!" इंटरनेट पर जिसने भी यह दृश्य देखा, वह खूब हंसा और इसका आनंद उठाया। लोगों ने कहा जॉनी लीवर का अंदाज बेहद निराला है।

Web Title: bollywood news johny lever recreates iconic K3G scene with son Jesse video went viral on all social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे