मुंबई, 25 फरवरी: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया। इस खूबसूरत अदाकारा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। अचानक हुई श्रीदेवी की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।श्रीदेवी के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।
सबसे पहला ट्वीट अमिताभ बच्चन का आया, जिन्होंने श्रीदेवी की डेथ की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन उनके शब्द काफी कुछ कह रहे थे। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा था, "न जानें क्यों, एक अजीब सी घबराहट हो रही है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट में श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, "क्या कहूं। श्रद्धांजलि। हम सभी श्रीदेवी को प्यार करते थे। काला दिन।
इसे भी पढ़ेंः जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई
तरन आदर्श ने ट्वीट करके लिखा है कि यह सांसे रोकने जैसा है ... श्रीदेवी जी के निधन के बारे में सुनकर परेशान, परेशान और दुखी ... बस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है ... परिवार के लिए संकोच और दुख है।