JNU में छात्रों पर हमले के विरोध में सड़क पर आए बॉलीवुड सेलेब्स, जोया अख्तर से लेकर विशाल भारद्वाज तक हुए प्रदर्शन में शामिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 7, 2020 08:27 AM2020-01-07T08:27:30+5:302020-01-07T08:27:30+5:30

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है।

bollywood celebs many demonstrate against jnu attack in mumbai | JNU में छात्रों पर हमले के विरोध में सड़क पर आए बॉलीवुड सेलेब्स, जोया अख्तर से लेकर विशाल भारद्वाज तक हुए प्रदर्शन में शामिल

JNU में छात्रों पर हमले के विरोध में सड़क पर आए बॉलीवुड सेलेब्स, जोया अख्तर से लेकर विशाल भारद्वाज तक हुए प्रदर्शन में शामिल

Highlightsजवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं।रविवार को जेनएयू में कुछ नकाब पहने लोग पहुंचे।

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं। रविवार को जेनएयू में कुछ नकाब पहने लोग पहुंचे। इन लोगों ने छात्रों और शिक्षकों के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं हॉस्टल में घुसकर भी हिंसा की गई। ऐसे में कलाकारों ने जेएनयू में नकाबपोश बदमाशों पर निशाना साधा है और उनती तुलना आतंकियों से की है। ऐसे में इस हमले का बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर विरोध किया है।

मुंबई के कार्टर रोड पर अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, अनुराग बसु, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, रिचा चड्ढा, अली फजल, रीमा कागती, दीया मिर्जा और कई लोगों ने इस मामले पर प्रदर्शन किया।

इन सभी ने छात्रों पर हुए हमले का विरोध अपने तरीके से किया। कई सितारों के हाथों में तरह तरह के बैनर्स भी नजर आए। प्रदर्शन की शुरुआत अनुभव सिन्हा ने तिरंगा लहराते हुए की।


खबर के अनुसार अनुभव सिन्हा ने सुधीर मिश्रा, विशाल भारद्वाज, जोया अख्तर, दीया मिर्जा के साथ मिलकर मुंबई पुलिस से प्रोटेस्ट के लिए परमिशन ली थी। सभी ने खार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से लिखित में कहा था कि कार्टर रोड प्रोमेनाड में रात 8 से 10 बजे तक 150 आर्टिस्ट्स के साथ बॉलीवुड के कुछ स्टार्स जेएनयू के  समर्थन में प्रोटेस्ट करना चाहते हैं।

जानें पूरा मामला

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस पर सभी एक जुट होते नजर आ रहे हैं।

Web Title: bollywood celebs many demonstrate against jnu attack in mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे