बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार ख्ययाम ने बीती रात करीब साढ़े नौ बजे मुंबई के सुजय अस्पताल में आखिरी सांस ली। मंगलवार यानी 20 अगस्त को मुंबई के दक्षिण पार्क, जुहू के जेवीपीडी सर्कल में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। 92 साल की उम्र में वो इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए। खय्याम के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स सदमें में डूब गए हैं।
फिल्ममेकर करण जौहर ने खय्याम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'आपकी आत्मा को शांति मिले खय्याम साहब. आपका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा
जावेद अख्तर ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया और लिखा, 'महान संगीतकार खय्याम साहब गुजर गए। उन्होंने कई एवरग्रीन क्रिएशन्स दी हैं, लेकिन एक जो उन्हें अमर बना देती है वो है, "वो सुबह कभी तो आएगी
संगीतकार खय्याम ने ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’ और ‘शोला और शबनम’जैसी कई सफल फिल्मों में संगीत दिया है। खय्याम के नाम से शोहरत पाने वाले मोहम्मद जहूर हाशमी को संगीत नाटक अकादमी और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।