गुजरात के सूरत में कल दिल दहला देने वाली घटना हुई। सूरत में एक चार मंजिला कमर्शियल कॉम्पलेक्स में चल रही कोचिंग क्लास बुरी तरह से आग की चपेट में आ गया। जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरा देश सकते में हैं। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इस घटना पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी अपना दुख प्रकट किया है।
अमिताभ बच्चन से लेकर भूमि पेडनेकर तक ने इस घटना को बेहद दर्दनाक और दिल दहलाने वाला बताया। सभी कलाकारों ने इस घटना पर खेद प्रकट किया। सोशल मीडिया पर ट्वीट करके अपने दिल की बात कही।
बॉलीवुड के शहंशाह ने ट्वीट करके लिखा, 'सूरत में टेरेबल ट्रैजिडी हुई है.....हम सभी प्रभावितों के लिए प्राथर्ना करते हैं।'
साहो एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट करके इसे बहुत शॉकिंग और हार्ट ब्रेकिंग बताया है।
उर्मिला मांतोडकर ने भी किया ट्वीट
आर माधवन ने ट्वीट करके कहा मेरे दिल में दुख है...
भूमि पेडनेकर ने किया ट्वीट
बाबुल सुप्रियो ने भी किया ट्वीट
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि आग लगने की घटना में कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गयी। घटना के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अस्पतालों का भी दौरा किया, जहां आग से जख्मी लोग इलाज के लिए भर्ती हैं। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।