एक्टिंग छोड़ नर्स बनकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहीं यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, लोग कर रहे जमकर तारीफ

By अमित कुमार | Updated: March 29, 2020 11:16 IST2020-03-29T11:16:30+5:302020-03-29T11:16:30+5:30

आइसोलेशन वार्ड की देख रेख कर रही शिखा मल्होत्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं।

bollywood Actress Shikha Malhotra volunteers at Mumbai hospital amid coronavirus outbreak viral photos | एक्टिंग छोड़ नर्स बनकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहीं यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, लोग कर रहे जमकर तारीफ

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsशिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था।शिखा फिल्म 'कांचली' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

भारत में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 918 हो गई। यह एक दिन में कोरोना वायरस से देश में संक्रमित होने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इस बीच, सरकार ने जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) की खरीदारी समेत स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रयास तेज कर दिए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष’ नामक ट्रस्ट बनाने की घोषणा की है जहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं। 

देश में तेजी से फैल रही इस महामारी को रोकने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी अहम कदम उठा रहे हैं। अक्षय कुमार, वरुण धवन, ऋतिक रोशन के अलावा कई एक्टर ने कोरोना से निपटने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये दान दिए हैं। वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बीच नर्स बनकर उनकी सेवा कर रही हैं। 

शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। लेकिन एक्टिंग की वजह से वह नर्सिंग का कोर्स पूरा नहीं कर सकीं थी। ऐसे में उन्होंने अब देश की मौजूदा हालात को देखते हुए कोरोना से संक्रमित लोगों की देख-रेख करने का फैसला किया है। वह इस समय मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेव ट्रॉमा हॉस्पिटल में वालंटियर नर्स के रूप में काम कर रही हैं। 

आइसोलेशन वार्ड की देख रेख कर रही शिखा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि शिखा फिल्म 'कांचली' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

Web Title: bollywood Actress Shikha Malhotra volunteers at Mumbai hospital amid coronavirus outbreak viral photos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे