बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिता रही हैं। लॉकडाउन की वजह से अनन्या अपने घर पर कुकिंग कर रही हैं। वहीं इस दौरान वह किताबें पढ़कर भी टाइम निकाल रही हैं। अनन्या पांडे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनन्या लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की अपील कर रही हैं।
वीडियो में अनन्या ने फैंस से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमें साकारात्मक सोच रखने की जरूरत है। जैसा कि मैं इस समय अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ रहती हूं और खुश रहती हूं। परिवार से साथ-साथ पेट डॉग के साथ समय बिताना भी मुझे अच्छा लगता है। हमें वो काम करने चाहिए जो इस वक्त हमें पॉजिटिव रखें। '
उन्होंने आगे कहा, 'हम एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे मगर इसका मतलब नहीं की हम अकेले हैं। हमें एक साथ कोरोना वायरस को हराना है। हमें सुरक्षित रहना है। साकारात्मर रहने की कोशिश करना है। और सबसे जरूरी घर पर रहना है। जय हिंद’। सोशल मीडिया पर अनन्या का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनन्या की हिंदी को सुनकर फैंस हैरान हैं।