उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक झड़पों में घायल लोगों को बाइक और वैन के जरिये अस्पताल लाया जा रहा है क्योंकि हिंसाग्रस्त इलाकों में एंबुलेंस नहीं जा पा रहीं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी एंबुलेंस और अन्य वाहनों का रास्ता रोक रहे हैं। एक दूसरे पर पथराव कर रहे दो समूहों को तितर-बितर करने की कोशिश करने के दौरान घायल हुए कांस्टेबल अमित कुमार को बाइक पर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया।
इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के हालात पर ट्वीट करते हुए कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों को सभी तरह की मेडिकल सहायता मिल रही है। आप एंबुलेंस के लिए कॉल करें 102 पर।' आप द्वारा किए गए इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा नाराज नजर आए। विपिन शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या निराशाजनक ट्वीट है आम आदमी पार्टी।'
इससे पहले चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पापा महमानों के साथ ड्राइंग रूम में बैठे हैं और उनके परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में बैठकर ऊंची आवाज में लड़ रहे हैं, यह बहुत बुरा है। चेतन भगत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रिय अरविंद केजरीवाल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद करता हूं कि आपको अच्छी नींद आई होगी, आपने दिल्ली जीती है।" हंसल मेहता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट दे रहे हैं।