बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी बहन का नाम सायमा तम्शी सिद्दीकी था, जिनका ब्रेस्ट कैंसर की वजह से निधन हुआ है। तम्शी पिछले 8 सालों से ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझ रही थीं। इससे पहले नवाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी बहन के कैंसर की बीमारी की जानकारी शेयर की थी।
तम्शी सिद्दीकी के निधन की खबर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी कन्फर्म किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज की बहन को उनके होमटाउन बुढ़ाना में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
आपको बता दें कि हाल ही में नवाजुद्दीन अमेरिका में फिल्म की शूटिंग से सिलसिले में गए थे। यहां पर उनकी आने वाली फिल्म 'बोले चूडियां' की शूटिंग चल रही है। इससे पहले नवाज फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आए थे।