अमिताभ बच्चन को आई फैंस की याद, घर के बाहर रविवार को लगने वाले जलसे को लेकर कही यह बात

By भाषा | Published: April 20, 2020 05:40 PM2020-04-20T17:40:17+5:302020-04-20T17:40:17+5:30

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लोगों को कुछ बताने की कोशिश की। उन्होंने नए ट्वीट में कहा कि इस समय दुनिया में कुछ ऐसा हो रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ। 

bollywood actor amitabh-bachchan-misses-the-crowds-outside-his-bungalow | अमिताभ बच्चन को आई फैंस की याद, घर के बाहर रविवार को लगने वाले जलसे को लेकर कही यह बात

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsअभिनेता ने रविवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि रविवार का मतलब अब पहले जैसा नही रह गया है। पहले वह इस दिन की प्रतीक्षा करते थे। उनके घर के दरवाजे पर प्रशंसकों की गूंज सुनाई देती थी। 

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि रविवार अब उनके लिए पहले जैसा नहीं रह गया है क्योंकि पिछले 38 साल से इस दिन प्रशंसकों से मिलने और अभिवादन करने का सिलसिला कोरोना वायरस की वजह से अब टूट गया है। अभिनेता जुहू स्थित अपने घर जलसा में प्रत्येक रविवार को अपने प्रशंसकों से मिलते थे, उनका अभिवादन करते थे और ऑटोग्राफ देते थे। पिछले महीने बच्चन ने कहा था कि वह इस साप्ताहिक गतिविधि को कोविड-19 की वजह से बंद कर रहे हैं।

अभिनेता को उन्हीं पुराने दिनों की याद आ रही है। अभिनेता ने रविवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि रविवार का मतलब अब पहले जैसा नही रह गया है। पहले वह इस दिन की प्रतीक्षा करते थे। उनके घर के दरवाजे पर प्रशंसकों की गूंज सुनाई देती थी। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लोगों को कुछ बताने की कोशिश की। उन्होंने नए ट्वीट में कहा कि इस समय दुनिया में कुछ ऐसा हो रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ। 

गौर करने वाली बात ये है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब दुनियाभर के लोगों की जुबान पर बस एक ही शब्द है और वो है कोरोना। अमिताभ ने लिखा, ''दुनिया की जनसंख्या 7.8 बिलियन है। दुनिया के इतिहास में जनसंख्या को 1 बिलियन तक पहुंचने में 2,00,000 साल लगे थे और बस 200 साल और लगे 7 बिलियन तक पहुंचने में। आज 7.8 बिलियन लोगों की जुबान पर एक ही शब्द है- कोरोना. ऐसा मनुष्य जीवन के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।''
 

Web Title: bollywood actor amitabh-bachchan-misses-the-crowds-outside-his-bungalow

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे