आमिर खान और करीना कपूर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब रिलीज हो सकती है फिल्म

By अमित कुमार | Updated: May 19, 2020 14:10 IST2020-05-19T14:10:02+5:302020-05-19T14:10:02+5:30

क्रिसमस पर रिलीज होने वाली आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग लॉकडाउन के कारण नहीं हो पा रही है। ऐसे में फिल्म को अब अगले साल रिलीज किया जा सकता है।

bollywood actor Aamir Khan and Kareena Kapoor Khan Starrer Laal Singh Chaddha To Miss Christmas Date | आमिर खान और करीना कपूर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब रिलीज हो सकती है फिल्म

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसुपरस्टार आमिर खान इस साल क्रिसमस पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ लेकर आने वाले थे।आमिर खान और करीना कपूर इससे पहले थ्री इडियट में एक साथ नजर आ चुके हैं।

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन ने फिल्मों पर बड़ा असर डाला है। लॉकडाउन की वजह से टीवी और फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह से रोक दी गई है। ऐसे में कई फिल्मों का रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दिया गया है। भारत में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या मंगलवार (19 मई) को एक लाख (1,00,000) के पार चली गई है। देश में कोरोना पॉजिटिव मामले 1,01,139 हो गए हैं।

संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लॉकडाउन को भी सरकार लगातार आगे बढ़ा रही है। सुपरस्टार आमिर खान इस साल क्रिसमस पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ लेकर आने वाले थे। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि शूटिंग पूरी तरह से ठप्प होने के कारण फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। 

इस फिल्म की शूटिंग अभी 60 परसेंट ही पूरी हो पाई है। मौजूदा हालात को देखते हुए अगर शूटिंग कुछ समय और ऐसे ही बंद रहती है तो फिल्म का क्रिसमस पर रिलीज होना बेहद मुश्किल हो जाएगा। मिड डे में छपी खबर के मुताबिक आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब अगले साल अप्रैल महीने तक में रिलीज हो सकती है। 

लॉकडाउन ने मेकर्स के प्लान को पूरी तरह से फेल कर दिया है। आमिर खान और करीना कपूर इससे पहले थ्री इडियट में एक साथ नजर आ चुके हैं। इस जोड़ी को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी बेहद उत्सुक हैं। हालांकि, फिल्म की शूटिंग दोबारा कब शुरू होगी यह कह पाना अभी मुश्किल है। 

Web Title: bollywood actor Aamir Khan and Kareena Kapoor Khan Starrer Laal Singh Chaddha To Miss Christmas Date

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे