बर्थडे स्पेशल: बरसात नहीं ये थी बॉबी की डेब्यू फिल्म, पढ़ें क्यों हो गए थे नशे के आदी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 28, 2018 09:46 IST2018-01-28T09:45:29+5:302018-01-28T09:46:31+5:30
बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरआत हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म धर्मवीर से की थी।

बर्थडे स्पेशल: बरसात नहीं ये थी बॉबी की डेब्यू फिल्म, पढ़ें क्यों हो गए थे नशे के आदी
90 के दशक में बॉबी देओल मे फिल्म बरसात से अपने बॉलीवुड करियर री शुरुआत की थी। धर्मेंद्र के बेटे बॉबी आज 50 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 जनवरी 1967 को अभिनेता धर्मेन्द्र के घर में हुआ था। इनकी माँ का नाम प्रकाश कौर हैं। बॉबी देओल ने अपनी शुरुआती पढाई मुंबई में की। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से संपन्न की है। बरसात, सोल्जर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले बॉबी देओल 90 के दशक में टॉप हीरो में शुमार थे। बॉबी ने सनी से अलग अपनी एक अलग पहचान हिंदी सिनेमा में बनाई।
बरसात नहीं ये थी पहली फिल्म
यह पहली बार नहीं था जब बॉबी ने कैमरा फेस किया हो। बॉबी एक फिल्म में बाल कलाकार के रूप में भी काम कर चुके हैं। साल 1977 में बॉबी अपने पापा धर्मेंद्र की फिल्म ‘धरम-वीर’ में नजर आ चुके थे।
डिप्रेशन का हुए शिकार
कई हिट फिल्में देने वाले बॉली अचानक से फिल्मों से गायब हो गए ते। इस बात नें एक साक्षात्कार मे उनके बड़े भाई सनी ने कहा था कि वह पिछले 10 साल से काम मांग रहे थे लेकिन कोई प्रोड्यूसर उन्हें काम नहीं दे रहे थे, इस वजह से वे डिप्रेशन में चले गये थे। इतना ही नहीं इस कारण से उनको शराब तक की लत लग गई थी। इतना ही नहीं एक वेबसाइट से बात करते हुए खुद बॉबी देओल ने स्वीकारा था कि उन्हें शराब की लत लग गई थी और इससे उनकी पत्नी ने उन्हें बाहर निकाला। बॉबी 4 साल तक एक दम से सिनेमा से दूर रहे थे। बतौर लीड रोल 10 साल से उनकी कोई फिल्म पर्दे पर नजर नहीं आई है।

