इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में देने वाले डायरेक्टर करण जौहर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना जैसी कल्ट फिल्में बनाने वाले करण जौहर का बॉलीवुड सफर अपने आप में रोमांचक हैं। अपने बिंदास अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। मगर करण की लव लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं।
करण जौहर ने अपनी किताब अनसुटेबल बॉय में अपनी जिंदगी के कई राज खोलें हैं। करण जौहर ने अपनी किताब में लिखा है, जब मैं बच्चा था, तब मुझे बहुत चीजों से डर लगता था। मुझे हमेशा लगता था कि मैं दूसरे बच्चों से थोड़ा अलग हूं और इस वजह से मुझे ये डर लगता था कि कहीं ये सोसाइटी मुझे एक्सेप्ट न करे।'
बॉम्बे वेलवेट में किया था एक्ट
वैसे तो करण जौहर ने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काम किया। वहीं करण ने अनुराग बसु की फिल्म बाम्बे वेलवेट में भी अभिनय किया है। मगर उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं मचाया। इसी को लेकर भी करण जौहर ने कहा था, 'मुझे फिल्म में नहीं लेना चाहिए मैं एक बड़ा फ्लॉप अभिनेता हूं।'
ट्विंकल खन्ना से करते थे प्यार
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि ट्विंकल खन्ना ही वो स्पेशल लड़की थी जिसे करण पागलों की तरह प्यार करते थे। दोनों स्टार्स एक साथ बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे। वहीं ट्विंकल के ऊपर करण ने उनका दिल तोड़ने का इल्जाम भी लगाया है। ट्विंकल को ही करण जौहर ने उनकी पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है में काम करने का ऑफर दिया था मगर उन्होंने उसे ठुकरा दिया।
बने मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन के पहले इंडियन ज्यूरी
करण जौहर वो पहले इंडियन सेलिब्रिटी हैं जिन्हें साल 2006 में पोलैंड में हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की ज्यूरी में शामिल किया गया था। वहीं करण जौहर वो पगले इंडियन फिल्ममेकर हैं जिनका वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा हुआ है। एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया था कि वो होटल से चीजें चुरा लेते हैं। जैसे रूम में रखी शैम्पू की बोतल।
साल 2019 में दी हैं दो फ्लॉप फिल्में
करण जौहर वैसे तो अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। मगर इस साल करण जौहर ने दो फ्लॉप फिल्में दी हैं। साल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जाने वाली मल्टी स्टारर फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इस फिल्म में वरुण, आलिया, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नजर आए थे। वहीं इस साल की उनकी दूसरी फ्लॉप फिल्म साबित हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2। जिसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय दिखाई दिए थे।