ये इश्क नहीं आसान एक आग का दरिया है और डूब के जाना है, एक समय था जब दीपिका, रणबीर के ऊपर ये बिल्कुल सटीक बैठती थी। दोनों के इश्क के चर्चे हर किसी की जुंबा पर रहे। अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणबीर कपूर भले की अलग हो गए हों लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें साथ में देखना पसंद करते हैं। जिसके चलते ब्रेकअप के बाद भी दोनों की साथ में फिल्में आई हैं। दोनों अलग होने के बाद फिल्मों में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते दिखे और इंटीमेट सीन्स भी किए। दीपिका की ब्रेकअप स्टोरी के बारे में सभी जानते ही होंगे। लेकिन इन दोनों की यह प्रेम कहानी की शुरुआत कैसे हुई थी इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने किया था।
दीपिका ने बनवाया था टैटू
दीपिका-रणबीर के साथ के अपने इश्क को किसी से छुपाना नहीं चाहती थीं। इसको उजागर उन्होंने तब किया जब वो एक दिन रणबीर के नाम के टैटू के साथ फैंस से रुबरु हुईं। दीपिका ने अपनी गर्दन पर रणबीर के नाम (केआरके) का टैटू बनवाया । जिसके बाद ये साफ हो गया दीपिका-रणबीर के इश्क में डूबी हैं। उनके अलग होने के बाद भी दीपिका ने ये टैटू खुद से दूर नहीं किया। हांलाकि अब उन्होंने इसकी डिजाइन में कुछ फेर बदल जरूर किया है।
इनके जरिए मिले थे रणबीर-दीपिका
रणबीर और दीपिका को मेकअप आर्टिस्ट भरत और डेरिस ने मिलवाया था। इस बात का खुलासा दीपिका ने खुद किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि डेरिस ने उनसे एक दिन कहा कि रणबीर एक अच्छा लड़का है और तुम्हें उससे मिलना चाहिए। हम दोनों को मिलवाने के पीछे डेरिस का बहुत बड़ा हाथ रहा है। दीपिका ने बताया कि, 'डेरिस ने एक दिन रणबीर को अचानक से बुला लिया और हमें एक-दूसरे से बात करने के लिए कहा। वही बात करते-करते हमने नम्बर एक्सचेंज किए और उसके बाद 2007 को लंच पर गए और हमने पूरा दिन साथ बिताया। बस यहीं से हमारी मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर हमने 23 फरवरी 2008 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
रणबीर को पंसद था दीपिका का ये तरीका
रणबीर को दीपिका का पॉजिटिव बिहेवियर बहुत पसंद आने लगा था और उन्हें उनके साथ समय बिताना अच्छा लगने लगा था। वैसे तो इन दोनों का ब्रेकअप काफी समय पहले ही हो गया था, लेकिन ये अभी भी एक दूसरे की खूबियों को बताने से पीछे नहीं हटते हैं।
रणबीर ने तोड़ा था दीपिका का दिल
दीपिका के अनुसार इन दोनों का ब्रेकअप धोखे के कारण हुआ था। दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे लिए सेक्स सिर्फ दो शरीर का मिलन नहीं है। इसके साथ भवनाएं भी जुड़ी होती हैं। जब मैं रिलेशन में थी मैंने कभी धोखा नहीं दिया। दीपिका ने कहा था कि मैं पागल थी जो रणबीर को दूसरा मौका दिया। मैंने वो इसलिए किया क्योंकि वो मुझसे बार बार रिक्वेस्ट कर रहा था। मेरे साथ वाले लोगों ने मुझे कहा था कि वो बहक गया है। मैं चाहती थी कि मैं उसपर भरोसा करूं लेकिन ऐसा हो न सका क्योंकि मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा था। उन सबसे बाहर निकलने में मुझे कुछ समय लगा लेकिन बाद में मैं कभी मुड़कर नहीं गई।
डिप्रेसन में चली गईं थीं दीपिका
रणबीर से अलग होने के बाद दीपिका डिप्रेसन में चली गईं थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि एक समय ऐसा आया था जब मेरा किसी ने दिल तोड़ दिया था और उस समय मैं पूरी तरह से टूट गई थी , जिसके बाद मैं किसी से मिलना तो दूर विश्वास करने तक की हिम्मत नहीं रख पा रही थी। हांलाकि उन्होंने रणबीर का नाम नहीं लिया था । लेकिन हर किसी को अंदाज लग गया था कि वह किसकी बात कर रही हैं।
रणबीर दीपिका की फिल्में
रणबीर और दीपिका ने की फिल्में एक साथ की हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्म सुपरहिट गई हैं। वहीं उनकी कैमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया है। दोनों ने साथ में बचना ए हसीनों, ये जवानी है दिवानी और तमााशा जैसी फिल्में की हैं।