बर्थडे स्पेशल: जया प्रदा ने छेड़छाड़ करने पर एक्टर को जड़ा था थप्पड़, पढ़ें दिलचस्प बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 3, 2018 09:09 IST2018-04-03T09:04:41+5:302018-04-03T09:09:54+5:30

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अभिनय का लोहा मजबाने वाली अभिनेत्री जया प्रदा का जन्मदिन है।

birthday sepcial: interesting facts for jayaprada birthday | बर्थडे स्पेशल: जया प्रदा ने छेड़छाड़ करने पर एक्टर को जड़ा था थप्पड़, पढ़ें दिलचस्प बातें

बर्थडे स्पेशल: जया प्रदा ने छेड़छाड़ करने पर एक्टर को जड़ा था थप्पड़, पढ़ें दिलचस्प बातें

मुंबई, 3 अप्रैल: बॉलीवुड की द‍िग्‍गज अदाकारा जयाप्रदा का आज जन्‍मद‍िन है। जयाप्रदा बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में हैं जो अपनी खूबसूरती और अभिनय दोनों के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। अभिनेत्री जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी है। जया भी बॉलीवुड की वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला है। ललिता उर्फ जया का जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश के राजाहमुंडरी जिले में हुआ था। जया के पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे और उनकी मां एक डांसर थीं।

- जया को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था। जया के फिल्मी कैरियर की शुरुआत तेलुगू फ़िल्म 'भूमिकोसम' से हुई। इसमें जया का छोटा सा रोल था। 
-जया के फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'भूमिकोसम' से हुई। इस फिल्म के लिए जया प्रदा को केवल 10 रुपए मिले थे। फिल्म में उनका 3 मिनट का डांस थ
- 1979 में के. विश्वनाथ की 'श्री श्री मुवा' के हिंदी रीमेक 'सरगम' के जरिए जया प्रदा ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
- जयाप्रदा ने पहले से शादीशुदा रहे  श्रीकांत नहाटा से 1986 में शादी की थी।  नहाटा के पहली पत्नी से तीन बच्चे थे। दोनों की शादी को लेकर जमकर विवाद हुए थे क्योंकि जयाप्रदा से शादी करने से पहले उन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था। उस समय जया की शादी को कानूनी तौर पर गलत भी बताया गया था।
-जया प्रदा से शादी करने के बाद भी उन्होंने अपनी पहली बीवी से बच्चे पैदा किए और जया उनके पति और पति की पहली बीवी खुशी-खुशी साथ रहने पर सहमत हुए थे।
-जयाप्रदा और दलीप ताह‍िल एक फिल्म के ल‍िए सीन शूट कर रहे थे। सीन के दौरान दलीप बेकाबू हो गए और उन्होंने जया को कसकर पकड़ लिया। ऐसे में खुद को दलीप के चंगुल से बचाने के चलते जया ने उन्हें जोरदार चांटा जड़ दिया था।
-2000 में जया ने तेदेपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। माना जाता है कि जया प्रदा को पार्टी में लाने के पीछे अमर सिंह की बड़ी भूमिका थी। -जया प्रदा के अमर सिंह उनके मित्र और राजनीतिक गुरु कहे जाते हैं। इतना ही नहीं अमर और जया के रिश्तों के बारे में गॉसिप लगातार राजनीति में बनी रहती है। दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें होती रही हैं।
 

Web Title: birthday sepcial: interesting facts for jayaprada birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे