बॉलीवुड में आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी निमरत कौरआज अपना जन्मदिन मना रही हैं। निमरत का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था। निमरत बॉलीवुड में सबसे अलग फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। निमरत ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की है।आइए निमरत के जन्मदिन पर जानें कुछ खास बातें-
बॉलीवुड में डेब्यू
फैंस को शायद नहीं पता हो कि निमरत ने 'वन नाइट विद द किंग' नाम की इंग्लिश फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी बाद में वे 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'पेडलर्स' में दिखीं,इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे नहीं देखा।
पहली और ठुकराई 30 फिल्में
एक्ट्रेस के पिता हुए शहीद
निमरत के पिता मेजर भूपिंदर सिंह थे, पिता आर्मी में होने की कारण वे पटियाला में सबसे लंबे समय तक रहीं। सन् 1994 के एक आतंकी हमले में हिजबुल-मुजाहिदीन ने उनके पिता को बंदी बना कर उनकी हत्या कर दी थी। उस वक्त एक्ट्रेस के पिता की उम्र सिर्फ 44 साल थी। उन्हें बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
दो बार ऑस्कर रेड कार्पेट पर
निमरत ने पढा़ई के साथ-साथ थियेटर भी किया। हमेशा से वो थियेटर आर्टिस्ट के तौर पर सक्रीय रही हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले एक इंग्लिश फिल्म में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म का नाम है वन नाइट विद द किंग। फिर निमरत ने 2012 में फिल्म पेडलर्स में अभिनय दिखाया जो वसन बाला के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म के लिए निमरत ने ऑस्कर में अपनी अपीयरेंस भी दर्ज कराई थी। बाद में इरफान खान के साथ फिल्म लंच बॉक्स की थी। लंच बॉक्स के लिए भी ऑस्कर एक्ट्रेस गई थीं।