रविवार को बिग बॉस विनर का नाम घोषित होने वाला है। ज्यादातर लोग 'अंगूरी भाभी' यानी शिल्पा शिंदे के जीतने की उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि विनर की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी यह तो रिजल्ट की घोषणा के बाद ही पता चलेगा, लेकिन बिग बॉस 11 के चार कंटेस्टेंट पर किए गए पॉपुलरिटी सर्वे में अंगूरी भाभी शीर्ष पर बरकार है।
इस चार्ट में शिल्पा शिंदे 86 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं। वहीं विकास 75 फीसदी वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। हिना खान 69 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे और पुनीश शर्मा को 55 प्रतिशत वोटों के साथ चौथे नंबर हैं।
अब बिग बॉस-11 का सफर खत्म होने जा रहा है। इस शो में इस बार बहुत सारे फेमस कॉटेस्ट आए लेकिन शिल्पा की पॉपुलैरिटी के सामने ठीक नहीं पाए। तो आइए हम आपको 'अंगूरी भाभी' के रियल लाइफ के बारे में बताते हैं।