Bigg Boss 19: बिग बॉस शो में शामिल होंगे राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप?, होस्ट सलमान खान ने दिया ऑफर

By एस पी सिन्हा | Updated: August 2, 2025 15:58 IST2025-08-02T15:56:17+5:302025-08-02T15:58:18+5:30

Bigg Boss 19: तेज प्रताप यादव के साथ हाल के कुछ महीनों में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद बिग बॉस के मेकर्स  को लगता है कि वह इस शो के लिए सबसे बेहतर कंटेस्टेंट हो सकते हैं।

Bigg Boss 19 RJD chief Lalu Yadav's elder son Tej Pratap join Bigg Boss show Host Salman Khan gives the offer | Bigg Boss 19: बिग बॉस शो में शामिल होंगे राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप?, होस्ट सलमान खान ने दिया ऑफर

file photo

Highlightsतेज प्रताप को फोन भी किया है।तेज प्रताप ने इस पर समय मांगा है। तेज प्रताप को बुलाया जा सकता है।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव क्या बिग बॉस में शामिल होंगे? इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल, सलमान खान के लोकप्रिय शो बिग बॉस का 19वां सीजन इस महीने से शुरू हो रहा है। इस साल कौन कौन बिग बॉस के घर में जाएंगे, इसको लेकर अभी तक पूरी तरह से कुछ भी स्पष्ट नहीं है। वहीं इसी बीच खबर आई है कि तेज प्रताप यादव को बिग बॉस के घर में आने का ऑफर मिला है। बताया जा रहा है कि खुद सलमान खान चाहते हैं कि तेज प्रताप बिग बॉस में शामिल हों। इसके लिए उन्होंने तेज प्रताप को फोन भी किया है।

फिलहाल, तेज प्रताप ने इस पर समय मांगा है। तेज प्रताप यादव के साथ हाल के कुछ महीनों में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद बिग बॉस के मेकर्स  को लगता है कि वह इस शो के लिए सबसे बेहतर कंटेस्टेंट हो सकते हैं। बिहार से हर साल एक कंटेस्टेंट शो में शामिल होता रहा है। ऐसे में तेज प्रताप को बुलाया जा सकता है।

तेज प्रताप को बुलाने का दूसरा कारण इस बार शो का थीम है। जैसा कि सभी जानते हैं कि हर बार ‘बिग बॉस’ की एक थीम होती है। पूरा सीजन उसी थीम को फॉलो करता है, जबकि इस बार शो में 2 थीम देखने को मिलेंगी। पॉलिटिक्स और रिवाइंड थीम को शो में फॉलो किया जाएगा। अब दो थीम एक साथ कैसे चलेंगी, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

जाहिर है इस बार शो में राजनीति से जुड़े लोग नजर आ सकते हैं। अब तेज प्रताप से जुड़े लोगों ने बिग बॉस के ऑफर आने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह शो के शुरुआत से इस शो में जाने से इंकार कर दिया है क्योंकि उसी समय बिहार में चुनाव है। जिसमें तेज प्रताप व्यस्त रहेंगे।

चुनाव संपन्न होने के बाद माना जा रहा है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं। बता दें कि इस बार बिग बॉस का सीजन सबसे लंबा होगा, जहां पहले के सीजन लगभग साढ़े तीन महीने चलते थे। वहीं इस बार यह 150 दिन से ज्यादा चलेगा।

Web Title: Bigg Boss 19 RJD chief Lalu Yadav's elder son Tej Pratap join Bigg Boss show Host Salman Khan gives the offer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे