बिग बॉस 13 को अपार सफलता का स्वाद चखने को मिला था। बिग बॉस का 13वां सीजन सबसे ज्यादा सफल सीजन रहा। इस सीजन में लड़ाइयां, प्यार, दोस्ती सब तड़के हद से पार होते नजर आए थे। यही कारण था कि फैंस को ये सीजन बेहद पसंद आया था । बिग बॉस के खत्म होने के बाद फैंस काफी निराश भी हो गए थे लेकिन अब फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि एक बार फिर से सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जाने वाला उनका चहेता शो वापस आने को तैयार है।
पिंकविला की खबर के अनुसार बिग बॉस 14 की तैयारी शुरु कर दी गई हैं। बिग बॉस 14 पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा बेहतर और मनोरंजन से भरा होने वाला है। खास बात ये है कि खबर के अनुसार एक बार फिर से इस सीजन में भी सेलेब्स के साथ कॉमनर्स की एंट्री होने वाली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल मई, 2020 से शो के ऑडिशन्स शुरू हो सकते हैं और इस बार घर को जंगल में तब्दील किया जा सकता है। इस बार आधे सेलेब और आधे आम लोग नजर आ सकते हैं। जबकि बिग बॉस 14 इस साल सितंबर से ऑन एयर हो सकता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते काफी चीजें स्थगित हो गई हैं तो ऐसे में अब देखना होगा कि ये अब टेली कास्ट हो।
इस बार शो के लिए करण कुंद्रा (Karan Kundra), अलीशा पंवार (Alisha Panwar) और जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) जैसे नाम सामने आ रहे हैं। अब फैंस को उस पल का इंतजार है जब कलर्स टीवी 'बिग बॉस 14' की औपचारिक घोषणा कर देगी।