Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 के घर में आए दिन हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर के कप्तान एजाज ने नोमिनेशन टास्क में जैस्मिन भसीन को सेव किया, जिसके बाद पवित्रा पुनिया ने काफी तमाशा किया। वही, अपकामिंग एपिसोड में घर में कैप्टन बनने के टास्क में पवित्रा पुनिया को टक्कर देते हुए जैस्मिन भसीन ने कैप्टेंसी का तमगा अपने नाम कर लिया है।
द खबरी के रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन और पवित्रा के बीच मुकाबला था जिसे जैस्मिन ने जीत लिया है। इस टास्क में सबसे पहले निक्की तंबोली बाहर हुईं। उनके बाद बाहर निकले जान कुमार सानू। इसके बाद शार्दुल पंडित बाहर हुए जो कि एजाज खान के बदले खेल रहे थे। फिर कैप्टेंसी की रेस में अभिनव शुक्ला, जैस्मिन और पवित्रा बचे। अभिनव और पवित्रा को पछाड़ते हुए जैस्मिन ने टास्क जीत लिया और वे घर की नई कैप्टन बन गईं।
वहीं, खबर है कि 'बिग बॉस 14' में 4 नवंबर को टीवी के हैंडसम हंक अली गोनी की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि घर में अली गोनी के साथ-साथ अब एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री होने वाली है। 'बिग बॉस 14' के एक फैन पेज के मुताबिक, इस हफ्ते डबल इविक्शन में बेघर हुए निशांत मलखानी और कविता कौशिक को फिलहाल सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है और दोनों 4 नवंबर को घर में दोबारा एंट्री करेंगे।