Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में आए दिन कोई ना कोई ड्रामा जरूर होता है। इस समय बिग बॉस के घर में एजाज खान कैप्टन बने हुए हैं, ऐसे में अपनी कैप्टनशिप का फायदा उठाते हुए घरवालों से अपना हर काम करा रहे हैं। एजाज ने निक्की से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाए है।
दरअसल, कैप्टन एजाज ने निक्की को अपना एसिस्टेंट बनाया है। जिससे निक्की को एजाज के सारे काम करने होंगे। इस दौरान निक्की एजाज के लिए प्रोटीन शेक बनाने, बर्तन धोने से लेकर कपड़े धोने तक का काम करवा रहे हैं। उन्होंने निक्की से अपने अंडर गारमेंट्स भी धुलवाएं हैं। इस बार पवित्रा ने भी एतराज जताया कि लड़की से अपने अंडरगारमेंटस नहीं धुलवाने चाहिए।
वहीं, एजाज के इस बर्ताव पर काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। क्या कैप्टन ने एक लड़की से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाएं हैं? क्या मैंने बीप सही सुनी है? मैं हैरान हूं। तुम्हारा गुस्सा बिल्कुल सही था कविता, यह इंसान क्रेजी है। हमे अब समझ आया तुम इसे अपना दोस्त क्यों नहीं कहना चाहती थीं। बता दें सोमवार को डबल एविक्शन में निशांत मलकानी और कविता कौशिक घर छोड़कर जा चुके हैं।