बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है, उसमें हर रोज प्रतियोगियों के झगड़े देखने को मिलते रहते हैं। रोज एक नया कारनाया फैंस को देखने को मिलता है। इस बार बिग बॉस मे गई कंटेस्टेंट आरती सिंह एक प्रसिद्ध चेहरा हैं। जब से वह घर के अंदर गई हैं तभी से सुर्खियों में हैं। आरती कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी हैं। हाल ही में वह घर के अंदर एक्टर करन सिंह ग्रोवर की याद करती नजर आई हैं।
आरती करन की याद करते हुए इमोशनल तक हो गई थीं। ऐसे में बिग बॉस के अंदर का आरती का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आरती तहसीन से करन को लेकर बात कर रही हैं। आरती कहती हैं कि करन बहुत ही अच्छे इंसान हैं।
मेरे हिसाब से उसके जैसा इंसान होना मुश्किल है । मैंने अपने फोन पे उसका नाम मेरे जिगर का टुकड़ा नाम से सेव किया है । यार वो बहुत अच्छा लड़का है । मैं उसे बहुत याद कर रही हूं । आरती का ये वीडियो खुद करन ने अपने इस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है और लिखा है कि आरती सिंह तुम्हें शुक्रिया । तुम्हारा प्यार और सपोर्ट अद्भुत है । कृप्या इसे बनाए रखना ।