लाइव न्यूज़ :

यूट्यूबर भुवन बाम ने विवादित वीडियो के लिए मांगी माफी, पहाड़न महिलाओं को लेकर की थी ऐसी बात, NCW ने पुलिस से की थी कार्रवाई की मांग

By अनिल शर्मा | Updated: April 2, 2022 12:59 IST

इस वीडियो का राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी संज्ञान लिया और पुलिस से भुवन पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं लेखक आशीष ने वीडियो के उस आपत्तिजनक हिस्से को साझा कर लिखा-“पहाड़न चलेगी?” ये आदमी मुझे शुरू से ही कभी जमा नहीं, लोगों में भेड़चाल है कि जैसा बाकी लोग देखते बोलते हैं उसे सराहा जाए

Open in App
ठळक मुद्देभुवन बाम ने आपने एक वीडियो में पहाड़न महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगी हैभुवन के वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई हैमहिला आयोग के पुलिस से कार्रवाई की मांग के बाद भुवन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है

मुंबईः यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम ने हाल ही में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आलोचना के बाद माफी मांगी है। दरअसल भुवन ने पिछले हफ्ते अपने यूट्यूब चैनल पर विवादित वीडियो पोस्ट किया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भुवन की काफी आलोचना की गई। वीडियो के उस हिस्से की काफी आलोचना की गई जिसमे वह पहाड़न महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिखाई दिए।

स्वचालित गाड़ी ( Automatic Gaadi ) शीर्षक वाले इस वीडियो को YouTube पर 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। लेखक आशीष नौटियाल ने वीडियो से एक अंश साझा किया जिसमें भुवन द्वारा निभाया गया एक किरदार शूट के लिए एक स्वचालित कार मॉडल की मांग कर रहा है। जैसा कि वह एक मॉडल के लिए पूछने के लिए एक 'डीलर' को कॉल करता है, पूरी बातचीत में द्विअर्थी संवादों का उपयोग किया गया है।  

भुवन ने इसमें तीन किरदार निभाए हैं एक पिता-पूत्र और एक पड़ोसी शख्श बने हैं। पड़ोसी शख्स गाड़ी के डीलर की जगह महिलाओं की तस्करी करनेवाले का नंबर दे देता है। इसके बाद एक तरफ से गाड़ी के बारे में पूछा जाता है लेकिन दूसरी तरफ से लड़की को बतौर मॉडल पेश करता है। इसी दौरान पहाड़न चलेगी जैसे संवाद भी आते हैं जिसपर लोगों ने काफी आपत्ति जताई है। 

इस वीडियो का राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी संज्ञान लिया और पुलिस से भुवन पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं लेखक आशीष ने वीडियो के उस आपत्तिजनक हिस्से को साझा कर लिखा-“पहाड़न चलेगी?” ये आदमी मुझे शुरू से ही कभी जमा नहीं, लोगों में भेड़चाल है कि जैसा बाक़ी लोग देखते बोलते हैं उसे सराहा जाए और वैसा ही देखा या शेयर किया जाए। ये इंसान पहले अपने घर की माँ, बेटी और बहनों को किसी दलाल पास भेजे, बाकी समाज उसके बाद है।

महिला आयोग ने जब कड़ी आपत्ति जताई तो भुवन ने देर रात माफी मांगी। भुवन ने NCW को टैग करते हुए लिखा- "मुझे पता है कि मेरे वीडियो के एक हिस्से ने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है। मैंने उस हिस्से को हटाने के लिए इसे संपादित किया है। जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि मैं महिलाओं का अत्यंत सम्मान करता हूं। मेरा किसी को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था। उन सभी से दिल से माफी माँगता हूँ जिनकी भावनाओं की अवहेलना की गई है।" पहाड़ी महिलाओं का जिक्र करने वाले चार सेकेंड के खंड को अब वीडियो से हटा दिया गया है।

टॅग्स :हिन्दी सिनेमा समाचारयू ट्यूबयुट्यूब वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...