दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण लोगों में खौफ का माहौल है। इस जानलेवा वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में लगातार इसे प्रभावित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। देश की मौजूदा हालत को देखते हुए दिल्ली सहित कई राज्यों ने स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान किया। वहीं दूसरी ओर इस वायरस को लेकर लगातार मनोरंजक चीजें भी हो रही हैं।
पिछले दिनों कोरोना वायरस पर फिल्माये गये कई भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। वहीं अब भजन गायक नरेंद्र चंचल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मां दुर्गा से कोरोना वायरस को लेकर गुहार लगा रहे हैं। इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, डेंगू भी आया और स्वाइन फ्लू भी आया, चिकन गोनिया ने शोर मचाया, कित्थे आया कोरोना?
सोशल मीडिया पर इस भजन को फैंस जमकर देख रहे हैं। इसके साथ ही वह इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। वहीं राजेश सारणपुरी द्वारा लिखा गया भोजपुरी गाना 'वायरस के डरे किस्स ना देब' 11 फरवरी को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया था। जो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत में भी लोग इस बीमारी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूढ़ रहे हैं।
यहां देखें पूरा वीडियो-