काफी लम्बे समय से बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बन रही सीरीज Bard Of Blood का इंतजार हो रहा था। लम्बे समय के बाद इसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज का ट्रेलर शानदार है। जिसे नेटफ्लिक्स इंडिया शाहरुख खान संग मिलकर प्रोजेक्टर कर रही है।
2 मिनच 31 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन का फुल डोज है। भारत पाकिस्तान पर बन रही इस सीरीज में इमराज हाशमी के साथ मेड इन हैवेन वाली शोभिता धूलिपाला और मुक्काबाज एक्टर विनीत कुमार सिंह भी दिखाई देंगे। ट्रेलर देखकर ही आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि ये कहानी है सीक्रेट मिशन की।
स्टोरी लाइन की बात करें तो ये सीरीज बिलाल सिद्दकी की नॉवेल Bard Of Blood के ऊपर ही बनाई गई है। जिसकी कहानी है कबीर आनंद नाम के एक एक्स स्पाई की। जो वर्तमान में एक स्कूल टीचर है। भारत के चार स्पाई पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद कबीर उर्फ एडोनिस को दो और लोगों के साथ सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है।
ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि ये मिशन किसी सुसाइड से कम नहीं। कबीर अब इस मिशन में कामयाब होगी या नहीं और देश को कैसे बचाएगा यही होगी इस सीरीज की पूरी कहानी। जबरदस्त एक्शन सीन्स और डायलॉग से भरा ये ट्रेलर लोगों को भा रहा है। इस साल 27 सितंबर को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।