संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक खास लिस्ट जारी की है। ओबामा ने साल 2019 की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट जारी की है। पूर्व राष्ट्रपति ने बताया है कि अपने प्रोडक्शन हाउस हाउस हायर ग्राउंड में बनी अमेरिकन फैक्ट्री बेहद पसंद है।
ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर की गई है। ट्विटर पर शेयर की गई लिस्ट में 18 फिल्मों सहित 3 टीवी शो के नाम शामिल हैं। ओबामा साल के अंत में अपनी फेवरेट मूवी, टीवी शो और किताबों की लिस्ट शेयर करते हैं।
ओबामा की लिस्टओबामा की लिस्ट में मून लैंडिंग पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अपोलो 11', स्कार्लेट जॉनसन की 'मैरिज स्टोरी', समेत कई बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है। इस 18 फिल्मों की लिस्ट में अल पचीनो और रॉबर्ड डी नीरो की फिल्म 'द आयरिशमैन' को 11वें नंबर पर रखा गया है।
फिल्मों के साथ ही उन्होंने तीन टीवी शोज के नाम भी शेयर किए हैं। फ्लीबैग 2, अनबिलीवेबल और वॉचमैन उनके फेवरेट हैं। अमेरिकन फैक्ट्री ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई है।