Joe Biden: ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का बुरा हाल, कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैली, डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा ने कहा- दुखी हूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2025 10:15 IST2025-05-19T10:14:51+5:302025-05-19T10:15:33+5:30

‘प्रोस्टेट कैंसर’ की गंभीरता को ‘ग्लीसन स्कोर’ पर क्रम दिया जाता है। यह स्कोर छह से 10 तक होता है जिसमें आठ, नौ और 10 स्कोर अत्यधिक गंभीर श्रेणी में आते हैं।

Joe Biden 82-year-old former President suffering prostate cancer bad condition cancer cells spread bone Donald Trump Barack Obama said I am sad | Joe Biden: ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का बुरा हाल, कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैली, डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा ने कहा- दुखी हूं

file photo

Highlightsकैंसर अत्यधिक गंभीर की श्रेणी में आता है। कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित हैं। उनके कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। बाइडन के कार्यालय ने बताया कि 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की मूत्राशय संबंधी परेशानियों के कारण जांच की गई जिसमें चिकित्सकों को उनके ‘प्रोस्टेट’ में एक गांठ का पता चला। शुक्रवार को उनके ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित होने की पुष्टि हुई और जांच में यह भी पता चला कि कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैल गई हैं। बाइडन के कार्यालय ने बताया कि बीमारी का यह अधिक गंभीर रूप है। कार्यालय के अनुसार, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार चिकित्सकों के साथ उपचार के संबंध में विचार विमर्श कर रहा है।’’ ‘प्रोस्टेट कैंसर’ की गंभीरता को ‘ग्लीसन स्कोर’ पर क्रम दिया जाता है। यह स्कोर छह से 10 तक होता है जिसमें आठ, नौ और 10 स्कोर अत्यधिक गंभीर श्रेणी में आते हैं।

बाइडन के कार्यालय ने कहा कि उनका स्कोर नौ है, जो दर्शाता है कि उनका कैंसर अत्यधिक गंभीर की श्रेणी में आता है। बाइडन की बीमारी सामने आने पर कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जो के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘जो एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि वह उसी ताकत और आशा के साथ डटकर इस चुनौती का भी मुकाबला करेंगे, जिसने हमेशा उनके जीवन और नेतृत्व को परिभाषित किया है।’’

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं बाइडन के साथ हैं, उन्होंने उनकी दृढ़ता की सराहना की। ओबामा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘किसी ने भी कैंसर का सफल उपचार खोजने के लिए जो से ज्यादा काम नहीं किया है और मुझे यकीन है कि वह अपने विशिष्ट संकल्प और शालीनता के साथ इस चुनौती से लड़ेंगे।’’

Web Title: Joe Biden 82-year-old former President suffering prostate cancer bad condition cancer cells spread bone Donald Trump Barack Obama said I am sad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे