लाइव न्यूज़ :

अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हमारे धर्म को...रणबीर के बीफ वाले पुराने बयान को लेकर बजरंग दल ने दी धमकी

By अनिल शर्मा | Updated: September 8, 2022 15:58 IST

बजरंग दल के सदस्य अंकित चौबे ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि एक पाकिस्तानी एंकर के सामने रणबीर के बीफ पसंद है कहना मंजूर नहीं थी इसलिए इसका विरोध हुआ। अंकित का कहना है कि "रणबीर कपूर को हमारे देश के हिंदू युवाओं में एक आदर्श माना जाता है। लेकिन...

Open in App
ठळक मुद्देअगर कोई हमारे धर्म और संस्कृति के बारे में इस तरह की बात करेगा, तो उसका विरोध किया जाएगाः बजरंग दलहमें पता चला कि रणबीर बाबा महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने आ रहे हैं तो हमने इसका विरोध कियाः बजरंग दल

उज्जैनः बीते दिनों रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। उनको दर्शन करने से रोक दिया गया। ये सब बजरंग दल के सदस्यों के मंदिर के बाहर विरोध के कारण हुआ। बजरंग दल के लोग रणबीर के 11 साल पुराने बीफ वाले बयान को लेकर काफी नाराज थे। उन्होंने रणबीर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।

इस बीच मामले पर बजरंग दल के सदस्य अंकित चौबे ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि एक पाकिस्तानी एंकर के सामने रणबीर के बीफ पसंद है कहना मंजूर नहीं थी इसलिए इसका विरोध हुआ। अंकित का कहना है कि "रणबीर कपूर को हमारे देश के हिंदू युवाओं में एक आदर्श माना जाता है। उनकी सभी फिल्मों को नेटिजन्स से शानदार प्रतिक्रिया मिलती हैं। लेकिन एक पाकिस्तानी एंकर के सामने 'बीफ' खाने के बारे में उनका बयान देना स्वीकार्य नहीं है।

बजरंग दल के सदस्य ने कहा कि अगर कोई हमारे धर्म और संस्कृति के बारे में इस तरह की बात करेगा, तो उसका विरोध किया जाएगा। उसने बताया कि हमें पता चला कि रणबीर बाबा महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने आ रहे हैं तो हमने इसका विरोध किया। बकौल बजरंग दल- भविष्य में भी अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हमारे धर्म और संस्कृति पर इस तरह की टिप्पणी करता है, तो बजरंग दल इसका फिर से विरोध करेगा।

उधर, विरोध के बारे में बात करते हुए, महाकालेश्वर मंदिर ट्रस्ट के कलेक्टर और अध्यक्ष, आशीष सिंह ने एएनआई को बताया, “पहले बजरंग दल ने हमें बताया कि वे मंदिर में विरोध नहीं करने जा रहे हैं, फिर भी, हमारी ओर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। फिल्म की टीम के कुछ सदस्यों ने मंदिर का दौरा किया और भगवान का आशीर्वाद लिया लेकिन कुछ सदस्य नहीं कर सके। हम भविष्य में इस प्रकार की स्थिति का ध्यान रखेंगे। बता दें कि महाकालेश्वर देव का आशीर्वाद लेने के लिए रणबीर और आलिया को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी लिहाजा केवल निर्देशक अयान मुखर्जी ही दर्शन कर पाए।

बता दें कि मंगलवार रात बजरंग दल के सदस्यों ने रणबीर के विरोध में महाकालेश्वर मंदिर में काले झंडे और तख्तियां लिए हुए थे। स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और सुरक्षा भंग करने के लिए कुछ प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों ने पीटा। लोग रणबीर के बयान पर नाराज थे जो वे 2011 में दिए थे। रणबीर ने कहा था कि उन्हें बीफ बहुत पसंद है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पुराने आर्काइव्स को खंगाला और रणबीर के इस पुराने इंटरव्यू के क्लिप को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। अपनी 11 साल पुरानी टिप्पणी के कारण ना सिर्फ रणबीर को विरोध का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उनकी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी लोग बॉयकॉट कर रहे हैं। ट्विटर पर कुछ दिनों से हैशटैग #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है।

लगभग 450 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनी 'ब्रह्मास्त्र' को सिनेमाघरों में आने में लगभग 5 साल लगे। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, निर्देशक अयान मुखर्जी, रणबीर और आलिया के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और दक्षिण अभिनेता नागार्जुन भी हैं। यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

टॅग्स :रणबीर कपूरहिन्दी सिनेमा समाचारउज्जैनमहाकालेश्वर मंदिर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...