मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) हाल ही में एक प्यारे से बेटे के पिता बने हैं। उन्होंने ये खुशखबरी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं, अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे का नाम फैंस को बताया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए बी प्राक ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हेल्लो वर्ल्ड, मेरे बेटे का इंस्टाग्राम पर स्वागत करिए।'
बी प्राक ने शेयर किया बेटे का नाम
बता दें, बी प्राक ने अपने बेटे का नाम अदब रखा है। यही नहीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे का अलग अकाउंट भी बनाया है। वहीं, फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। हाल ही में सिंगर ने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें बेटे का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'ओह माय गॉड मेरे हाथ इसे लिखते हुए कपकपा रहे हैं। मैं एक बेटे का पापा बन गया हूं। इसके लिए थैंक्यू मीरा मेरी पत्नी मेरी रानी। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैंने तुम्हें इन नौ महीने देखा है, तुमने बहुत कुछ सहा है।'
मशहूर सिंगर हैं बी प्राक
मालूम हो, बी प्राक पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े सिंगर हैं। उनकी आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। प्राक ने केसरी का पॉपुलर सॉन्ग तेरी मिट्टी गाया था। इस गाने ने प्राक को बॉलीवुड लवर्स के बीच भी फेमस कर दिया था। ऐसे में अब प्राक की फैन फोलोइंग जबरदस्त हो गई है। यही नहीं, उन्होंने अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' को भी गाया था।