दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। भारत में भी तेजी से ये वायरस फैल रहा है। ऐसे में 21 दिन का लॉकडाउन इन दिनों चल रहा है। हर कोई इस वक्त अपने घर पर हैं। इसी बीच एक्टर आयुष्मान खुराना ने लॉकडाउन को लेकर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में एक्टर सभी गरीबों और ऐसे वक्त में काम करने वालों का दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं। आयुष्मान का वीडियो दिल को छू जाने वाला है।
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इस वीडियो में कहते हैं कि वह सामने वाली बिल्डिंग कुछ दिनों पहले सील हो गई है, तब से आस-पड़ोस के लोगों की जिंदगी थोड़ी तब्दील हो गई। इसी बिल्डिंग की नीचे वाली दुकान से ही तो सामान आता था।
वीडियो में आयुष्मान कहते हैं कि वह बीमारी के बारे में कुछ दिन पहले ही बता देते, तो क्या जाता था। आज हम डरे हुए हैं, जीवित हैं पर मरे हुए हैं। आज लगता है कि काश कर दें सबकुछ ठीक इस दुनिया को करके रिवाइंड। सलाम है उसको जो सड़के साफ करता है, कचरा लेकर जाता है, घर का सामान लेकर आता है और फिर अपने घर जाता है। पर हमने उसको वो इज्जत दी ही नहीं, हम पैसे वाले हैं हमारे बाप का क्या जाता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान आई थी, जिसको फैंस ने काफी पसंद भी किया था। इससे पहले आयुष्मान खुराना 'आर्टिकल 15', 'बाला' और 'बधाई हो' जैसी सुपरहिट फिल्में भी दे चुके हैं।