ठळक मुद्देआयुष्मान खुराना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं प्रोफेसर बनना चाहता हूं
आयुष्मान खुराना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह पियानो बजाते नजर आ रहे हैं. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि उन्हें सेट पर जाकर काम करने की खुजली हो रही है.
आयुष्मान ने लिखा, ''मैं प्रोफेसर बनना चाहता हूं, इसलिए उन्हीं की तरह चश्मा लगाए पियानो बजा रहा हूं. हैलो फिल्म मेकर्स, क्या आप सुन रहे हैं? कृपया, मैं कुछ ऐसा करने के लिए मर रहा हूं. मुझे सेट पर जाकर काम करने की खुजली हो रही है, जैसे इस समय धरती पर हर इंसान को हो रही है.
हम सब बाहर निकलकर काम करना चाहते हैं. लेकिन वे कह रहे हैं कि धैर्य रखें. तब तक पियानो.'' बता दें कि आयुष्मान इस पोस्ट में 'मनी हेइस्ट' वेब सीरीज के प्रोफेसर बनने की बात कर रहे हैं.