मल्टी टैलेंटेड आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'अंधाधुन' के लिए सीखा ये हूनर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 31, 2018 04:30 PM2018-08-31T16:30:29+5:302018-08-31T16:30:29+5:30

राधािका आपटे और आयुष्मान खुराना अभिनीत अंधाधुन ने अपने शीर्षक की घोषणा के बाद से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया हुआ है।

ayushmann khurrana learn play piano for film andhadhun | मल्टी टैलेंटेड आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'अंधाधुन' के लिए सीखा ये हूनर

मल्टी टैलेंटेड आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'अंधाधुन' के लिए सीखा ये हूनर

 मुंबई, 31 अगस्त: आयुष्मान खुराना ने विशेष रूप से अपनी अगली फिल्म अंधाधुन के लिए पियानो बजाना सीखा है। फ़िल्म में आयुष्मान एक अंधे पियानो प्लेयर की भूमिका में नज़र आएंगे। आयुषमान खुद एक संगीतकार हैं और अतीत में श्रोताओं को अपने संगीत और गानों से पहले ही प्रभावित कर चुके हैं।

वह 2012 में आई अपनी फ़िल्म 'विकी डोनर' के गीत 'पानी दा रंग' को भी आवाज़ दे चुके है।आयुषमान खुराना ने यूएसए से पियानो सीखा है और उन्हें एक प्रशिक्षित पियानो खिलाड़ी के रूप में देखा जाएगा जो संगीत उद्योग में अपना नाम बनाने को इच्छुक हैं।

श्रीराम राघवन ने इस बारे में बात करते हुए कहा,"आयुष्मान खुद एक संगीतकार है लेकिन उन्होंने इसके लिए कड़ा प्रशिक्षण किया है और यह चीज़ हमारे लिए फायदेमंद साबित हुई है क्योंकि हमें पियानो पर उंगली के शॉट्स के लिए बॉडी डबल को लेने की ज़रूरत नहीं पड़ी या किसी भी प्रकार के वीएफएक्स का उपयोग नहीं करना पड़ा। वह फिल्म में कुछ बेमिसाल पीस बजाते हुए नज़र आएंगे जिन्हें अमित द्वारा शानदार रूप से बनाया गया है।"

राधािका आपटे और आयुष्मान खुराना अभिनीत अंधाधुन ने अपने शीर्षक की घोषणा के बाद से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया हुआ है।

आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फ़िल्म "अंधाधुन" के साथ निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ पहली बार सहयोग करने के लिए तैयार है। वही, बदलापुर के बाद राधिका आप्टे दूसरी बार निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ काम करते हुए नज़र आएंगी।

ए मैचबॉक्स पिक्चर्स प्रोडक्शन, वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित अंधाधुन 5 अक्टूबर, 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Web Title: ayushmann khurrana learn play piano for film andhadhun

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे