बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के अफेयर की चर्चाएं काफी समय से हैं। मीडिया में काफी दिनों से है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। डेटिंग की खबरों के बाद भी दोनों ने अपने रिलेशन पर अभी तक मुहर नहीं लगाई है। लेकिन हाल ही में राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली है जो प्रूफ दे रही है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
हाल ही में केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में जली हुई केक और और अच्छी केक नजर आ रही है। इस केक को केएल राहुल ने अथिया शेट्टी को टैग भी किया है। केक की इस फोटो में में राहुल ने लिखा है कि उम्मीद और वास्तिवकता में अंतर।
कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी को केएल राहुल पसंद हैं। साथ ही एक्ट्रेस इन दिनों खाना बनान सीख रही हैं। हाल ही मे सुनील शेट्टी ने कहा था कि अथिया मुझे हर एक बात बताती है। केएल के बारे में भी हमने बात की है। मुझे उन दोनों के रिश्ते को लेकर कोई परेशानी नहीं है। दोनों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं।