PM मोदी ने किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोले- मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 3, 2020 09:26 AM2020-03-03T09:26:51+5:302020-03-03T10:30:56+5:30

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट को लेकर अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने रिएक्शन दिया है

ashoke pandit reaction on pm narendra modi decide to leave social media | PM मोदी ने किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोले- मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने किया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसलापीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर हर किसी को हैरान कर दिया है। उनका ट्वीट लाखों देशवासियों का दिल दुखाने वाला था। मोदी ने सोमवार शाम एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने का विचार कर रहे हैं। मोदी के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड सेलेब्स लेकर आम जनता के जमकर रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। इसी लिस्ट में फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर अशोक पंडित शामिल हो गए हैं।

अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। अब उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंड़ित (Ashoke Pandit) का रिएक्शन सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, अशोक पंडित (Ashoke Pandit Twitter) ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर एक ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, मोदी की फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सर्जिकल स्ट्राइक।

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग इस ट्वीट पर अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला लेते हुए ट्वीट किया था, इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को आगे जानकारी दूंगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता है। ट्विटर पर पीएम मोदी  के 53.3 मिलियन फॉलोअर हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 73.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने से सभी को झटका लगा है।
 

Web Title: ashoke pandit reaction on pm narendra modi decide to leave social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे