रविवार(16 मई) को भारत पाकिस्तान का मैच हुआ। इस मैच में भारत को जीत हासिल हुई। हर किसी ने मैच की जीत पर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। लेकिन इसी बीच पाक टीम जमकर ट्रोल हुई है। इस पर स्वरा भास्कर के ट्वीट का अशोक पंडित ने करार जवाब दिया है।
भारत से हारने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जमकर ट्रोल हुआ है इस पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके लिखा कि यह कहना होगा ... पाकिस्तानी ट्रोलिंग भारतीय ट्रोलिंग की तुलना में बेहतर है .. कल्पना + मिजाज- सिर्फ गाली गलौच नहीं- यह भी है हालांकि!
बस उनके इस ट्वीट का अशोक पंडित ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।अशोक ने कहा है कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं शिफ्ट हो गईं? अशोक का ये जवाब हर तरफ छा गया है।
अशोक आए दिन स्वरा के ट्वीट का जवाब देते रहते हैं। यह पहली बार नहीं हुआ है कि उन्होंने स्वरा का जवाब दिया हो। वही, मैच के दैरान स्वरा ने अपने दोस्तों से शर्त भी लगाई थी। जिसका एक ट्वीट भी एक्ट्रेस ने किया। स्वरा को आखिरी बार पर्दे पर वीरे द् वीडिंग में देखा गया था।