बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक ट्वीट किया था, जो खूब वायरल हुआ। इसमें सोनम ने कहा था कि उनके लिए महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी है, क्योंकि वह दुनिया के उस हिस्से से हैं, जहां महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है। सोनम के इस ट्वीट पर प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने तंज कसा।
सोनम के ट्वीट के जवाब में पंडित ने लिखा, ''यह जानकर दुख हुआ कि आपसे आपके घर में दोयम दर्जे के व्यक्ति की तरह व्यवहार किया जाता है। हमने सोचा था कि आप एक शानदार लोगों के परिवार से आती हैं, जहां हर किसी की देखभाल और उन्हें प्यार किया जाता है। यह जानकर दुख हुआ कि आपसे आपके घर में दोयम दर्जे के नागरिक की तरह व्यवहार किया जाता है।
हालांकि, मैं ऐसा नहीं मानता, क्योंकि आपके पिताजी बहुत लोगों के लिए प्रेरणा हैं। खुद पर तरस खाना इन दिनों आम बात है।'' पंडित के इस ट्वीट का सोनम ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं आशोक पंडित के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।