सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में अरमान मलिक ने लिया बड़ा फैसला, 'दिल बेचारा' की वजह से टाल दी अपने गाने की रिलीज डेट

By अमित कुमार | Updated: July 6, 2020 09:32 IST2020-07-06T09:32:36+5:302020-07-06T09:32:36+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

Armaan Malik Zara Thehro not releasing today for Sushant Singh Rajput Dil Bechara trailer | सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में अरमान मलिक ने लिया बड़ा फैसला, 'दिल बेचारा' की वजह से टाल दी अपने गाने की रिलीज डेट

अरमान मलिक। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअरमान ने रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वो दिल बेचारा ट्रेलर रिलीज की वजह से अपने गाने का डेट आगे कर रहे हैं। अरमान मलिक के इस फैसले से सोशल मीडिया पर फैंस बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वह लगातार इस काम के लिए अरमान की तारीफ कर रहे हैं।

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में एक बड़ा फैसला लिया है। अरमान ने रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वो दिल बेचारा ट्रेलर रिलीज की वजह से अपने गाने का डेट आगे कर रहे हैं। अरमान मलिक के इस फैसले से सोशल मीडिया पर फैंस बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वह लगातार इस काम के लिए अरमान की तारीफ कर रहे हैं।  

अरमान ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे अभी-अभी पता चला कि 'दिल बेचारा' भी छह जुलाई को रिलीज हो रही है और सुशांत को दिल से सम्मान देने के लिए हमने एक टीम के रूप में मिलकर हमारे आगामी एकल गीत 'जरा ठहरो' की रिलीज को 8 जुलाई तक टालने का फैसला लिया है। आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया। सुशांत को ऑन और ऑफ स्क्रीन देखकर मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट आई है। आइए हम उनकी असीम प्रतिभा, उनके उत्साह और सबसे महत्वपूर्ण उन्हें याद करते हैं। 

ट्रेलर का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे फैंस

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को 6 जुलाई यानी सोमवार को रिलीज कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने दी है। सोशल मीडिया पर यह बताया गया है कि 'दिल बेचारा' के मेकर्स 6 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन लॉन्च करने वाले हैं। 

द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का रीमेक है 'दिल बेचारा' 

'दिल बेचारा' द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का रीमेक है। इस फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। फिल्म इंडस्ट्री में यह सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म होगी। सुशांत भले ही अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाएंगे, लेकिन फैंस और उनके दोस्त इस फिल्म के रिलीज होने के इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

Web Title: Armaan Malik Zara Thehro not releasing today for Sushant Singh Rajput Dil Bechara trailer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे