अरमान कोहली के विपक्ष में उतरीं सोफिया हयात, कह डाली ये बड़ी बात
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 7, 2018 10:46 IST2018-06-07T10:46:03+5:302018-06-07T10:46:03+5:30
बिग बॉस के एक्स प्रतियोगी अरमान कोहली एक बार से सुर्खियों में हैं। खबर है कि अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड मीनू रंधावा के साथ बुरी तरह मारपीट की है।

अरमान कोहली के विपक्ष में उतरीं सोफिया हयात, कह डाली ये बड़ी बात
मुंबई, 7 जून: बिग बॉस के एक्स प्रतियोगी अरमान कोहली एक बार से सुर्खियों में हैं। खबर है कि अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड मीनू रंधावा के साथ बुरी तरह मारपीट की है। जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मीनू की शिकायत के बाद से अरमान गायब हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया है। ऐसे में अब इस प्रकरण में सोफिया हयात कूद पड़ी हैं। सोफिया अरमान की गर्लफ्रेंड से स्पोर्ट में उतर आई हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर नीरू के लिए इन्साफ की मांग की है। सोफिया ने एक वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस बार अरमान कोहली को जेल में डालो। पेश किए गए इस वीडियो में सोफिया ने कहा है कि नमस्ते, सलाम, मैं हूं सोफिया, हाल ही में मैंने अरमान कोहली को लेकर खबर सुनी। अपनी गर्लफ्रेंड को प्रताड़ित करने पर खबर देखी।
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड से मारपीट करके गायब हुए एक्टर अरमान कोहली, पुलिस ने अरेस्ट वारंट किया जारी
उन्हें जेल में डाल देना चाहिए, क्योंकि इस बार उन्हें जेल में नहीं डाला तो भारत में बूढ़े और जवान आदमी सोचेंगे कि महिलाएं रिस्पेक्ट डिजर्व नहीं करतीं। महिलाओं को पीटना गलत है, इससे हमें उदाहरण पेश करना चाहिए तारकि यह दोबारा न हो। अरमान कोहली को जेल में डालना चाहिए, ताकि एक्जांपल सेट हो कि तुम महिलाओं को अब्यूज नहीं कर सकते हो। सोफिया अपने इस बयान के साथ ही सोशल मीडिया में छा गई हैं।
सोफिया हयात और अरमान कोहली बिग बॉस 7 में एक साथ रह चुके हैं। इस शो के दौरान अरमान और सोफिया के बीच खूब लड़ाई हुई थी। शो से बाहर आने के बाद सोफिया ने पुलिस में अरमान की शिकायत दर्ज की थी।
जानें क्या है मामला
खबरों की मानें तो नीरु से एक छोटी बात पर बहस से शुरू हुआ जहां अरमान ने अपना आपा खो दिया और गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की है। कहा जा रहा है नीरु को अरमान ने गालियां दीं और बाल पकड़कर मेरा सिर दीवार पर दे मारा। इसके बाद नीरू बड़ी मुश्किल से अस्पताल इलाज के लिए जा सकीं। जहां उनकी गहरी चोट की सर्जरी करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: एक्टर अरमान कोहली ने गर्लफ्रेंड से की मारपीट, हुआ केस दर्ज
एक्स गर्लफ्रेंल के साथ भी कर चुके हैं बदसलूकी
बिग बॉस में आने के पहले अरमान तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को डेट भी कर चुके हैं। मुनमुन की मानें तो अरमान ने उनके साथ भी मारपीट भी की थी। इसके बाद बिग बॉस में उनकी नजदीकियां काजोल की बहन तनीषा से बढ़ी थीं।