एआर रहमान को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, बोले- बेहद प्यार से तैयार किया गया फिल्म का एलबम
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 11, 2020 10:50 IST2020-07-10T16:19:26+5:302020-07-11T10:50:19+5:30
ऑस्कर विजेता एआर रहमान (AR Rahman) ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का म्यूजिक एलबम कंपोज किया है। वहीं, दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए रहमान ने बताया कि पूरा एलबम बड़ी ही सावधानी और प्यार के साथ बनाया गया है क्योंकि यह फिल्म दिल को छू लेने वाली है।

एआर रहमान को याद आए सुशांत सिंह राजपूत (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस बीच फिल्म का टाइटल ट्रैक आज रिलीज किया गया। मालूम हो, मुकेश छाबड़ा की फिल्म के लिए सभी गाने ऑस्कर विजेता एआर रहमान (AR Rahman) ने कंपोज किए हैं।
बड़ी ही सावधानी से बनाया गया एलबम
ऐसे में सुशांत को याद करते हुए बताया कि फिल्म का संगीत कैसे खास है और उन्होंने एलबम कैसे बनाया। मिड-डे से बातचीत के दौरान एआर रहमान ने बताया, 'मैं जब भी कोई गाना लिखता हूं तो उसके कुछ समय बाद ही निर्देशक को दिखाता हूं।' दिल बेचारा को लेकर बात करते हुए रहमान ने कहा कि सुशांत को याद करते हुए यह पूरा एलबम बड़ी ही सावधानी और प्यार के साथ बनाया गया है क्योंकि यह फिल्म दिल को छू लेने वाली है।
मुकेश संग काम करना रहा अद्भुत: रहमान
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, 'निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ काम करने का अनुभव अदभुत रहा।' बता दें, रहमान का मानना है कि म्यूजिक हमेशा दिल से आता है इसका कोई फॉर्मूला नहीं है। मालूम हो, फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के जरिए मुकेश छाबड़ा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के टाइटल ट्रैक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
देखने लायक है सुशांत का अंदाज
इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। साथ ही एक्टर का अंदाज भी देखने लायक है। गाने में सुशांत संजना सांघी (Sanjana Sanghi) के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें उनका अंदाज काफी कूल लग रहा है, वीडियो में सुशांत और संजना सांघी की जोड़ी भी कमाल की लग रही है। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में सुशांत स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। । सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा निर्मित और ए.आर.रहमान द्वारा कंपोज्ड, इस फिल्म का म्यूज़िक एल्बम अब श्रोताओं के लिए उपलब्ध है

