अनुराग कश्यप ने अमिताभ बच्चन पर कसा तंज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह ट्वीट
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 28, 2019 19:17 IST2019-12-28T19:17:17+5:302019-12-28T19:17:17+5:30
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने जब से रीट्वीट किया है तब से इस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप ने ट्विटर अकाउंट पर वापसी की है और वे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लगातार एक्टिव हैं।

अनुराग कश्यप ने अमिताभ बच्चन पर कसा तंज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह ट्वीट (Photo Credit: Google)
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने आने वाले साल को लेकर यह ट्वीट किया है। लेकिन इस ट्वीट पर रीट्वीट करके बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अमिताभ बच्चन पर तंज कसा है।
पहले आपको बता देते हैं कि अमिताभ बच्चन ने क्या ट्वीट किया था। अमिताभ बच्चन ने साल 2020 के करीब आने पर एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, "नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है, बस... 19-20 ( उन्नीस बीस ) का ही फर्क है।" इसके बाद उन्होंने हंसी वाला ईमोजी भी लगाया था। लेकिन अमिताभ का यह ट्वीट अनुराग कश्यप को पसंद नहीं आया।
T 3592 - नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाक़ी हैं ; ज़्यादा परेशान होने की बात नहीं है , बस .... 19-20 ( उन्नीस बीस ) का ही फ़र्क़ है 🤣🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 27, 2019
अनुराग ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा, "इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है । फिलहाल आप कृपया अपनी सेहत का खयाल रखें। अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं । इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ....हम भी देखेंगे।"
इस बार फ़र्क़ उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फ़र्क़ बहुत बड़ा है । फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें ।अपने हिस्से का आपने ७० के दशक में ही कर दिया था , तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं । इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ....हम भी देखेंगे https://t.co/Iv0h3hPrJI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 27, 2019
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने जब से रीट्वीट किया है तब से इस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अनुराग कश्यप ने ट्विटर अकाउंट पर वापसी की है और वे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लगातार एक्टिव हैं।