अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद बॉलवुड एक्टर अनुपम खेर के घर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। अनुपम खेर की मां दुलारी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने ट्वीट करके दी थी। अनुपम ने वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी मां और भाई कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों को कोरना से बचने की सलाह देने वाले अनुपम खेर अपनी मां को लेकर फैंस के बीच हेल्थ अपडेट देते रहते हैं। अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर बता रहे हैं कि जिंदगी में ऐसे दिन भी आते हैं जब आप काफी थके हुए महसूस करने लगते हैं।
कोरोना से जंग लड़ रही अनुपम खेर की मां
अनुपम ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मेरी मां इस समय कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना से लड़ रही हैं। हमने उन्हें नहीं बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं, हमने उन्हें कहा है कि ये सिर्फ एक इन्फेक्शन है। लेकिन मां तो आखिर मां होती है, उन्हें हर चीज का पता चल जाता है। अस्पताल में होने वाले हलचलों से मां को खुद को कोरोना संक्रमित होने का एहसास है।
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
अनुपम के भाई राजू को भी है कोरोना
कुछ दिनों से अनुपम की मां दुलारी की तबीयत खराब थी। जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया और वह कोरोना से संक्रमित पाई गईं। अनुपम खेर ने आगे बताया कि उन्होंने मां का सीटी स्कैन करवाया था। फिर माइल्ड (हल्के) कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इसके बाद अनुपम और उनके भाई राजू ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया। अनुपम तो कोरोना नेगेटिव निकले लेकिन उनके भाई इस वायरस के चपेटे में आ गए।
View this post on InstagramA post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on