कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में अगर सबसे ज्यादा कोई परेशान हुआ है तो वह है प्रवासी मजदूर। पिछले कुछ दिनों में प्रवासी मजदूरों की तकलीफ भरी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रही है। इसके बावजूद सरकार इन लोगों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। सरकार द्वारा मजदूरों को इस तरह अनदेखा करना लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।
भूखे प्यासे कई दिनों से पैदल अपने घरों की तरफ चल रहे मजदूरों की दर्दनाक तस्वीरों को आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक शेयर कर रहे हैं। इन मजदूरों को लेकर अभिनेता अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में वह इन मजदूरों को सपोर्ट करते हुए उनकी तकलीफ में एक कविता कहते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही लोगों ने अनुपम खेर को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्रवासी मजदूर के दुख दर्द को शेयर करना अनुपम को इतना महंगा पड़ा कि लोग उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। लोगों का कहना है कि इस वीडियो में आपने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग क्यों नहीं किया? इतना ही नहीं कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि अगर आपको मजदूरों को लेकर फिक्र थी तो इतने दिनों तक कहां थे।
बता दें कि अनुपम खेर अक्सर मौजूदा सरकार की तारीफ करते हैं। ऐसे में सरकार द्व्रारा इन मजदूरों को इस तरह अनदेखा करना लोग पचा नहीं पा रहे हैं। वहीं अनुपम खेर इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो के जरिए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को हिम्मत देते रहे हैं। लेकिन इस बार लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।
यहां देखें कमेंट्स...