आशिकी फेम अनु अग्रवाल का छलका दर्द, कहा- हादसे के बाद लिपस्टिक लगाना भी भूल गई थी, लोगों ने फोटो वायरल कर उड़ाया था मजाक

By दीप्ती कुमारी | Published: April 19, 2021 09:43 AM2021-04-19T09:43:55+5:302021-04-19T09:43:55+5:30

आशिकी फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल रातों-रात फेमस हो गई थी। उनका स्टारडम ऐसा था कि वह जहां भी जाती थी लोग उनसे ऑटोग्राफ मांगने चले आते थे।

anu aggarwal in her interview said that after my incident i forgot how to use lipstick and my without make up photos went viral people made jokes on it | आशिकी फेम अनु अग्रवाल का छलका दर्द, कहा- हादसे के बाद लिपस्टिक लगाना भी भूल गई थी, लोगों ने फोटो वायरल कर उड़ाया था मजाक

अनु अग्रवाल का छलका दर्द, फोटो सोर्स - अनु अग्रवाल (इंस्टाग्राम)

Highlightsअनु अग्रवाल के अनुसार फिल्मों में कभी उनकी दिलचस्पी नहीं थी, समाज सेवा करना चाहती थी अनु अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि हादसे के बाद वे लिपस्टिक लगाना भी भूल गई थीअनु के अनुसार उन्हें कुछ फिल्में भी बाद में मिली थी लेकिन अब वे केवल योग और मनोविज्ञान के बारे में काम करना चाहती हैं

मुंबई: 'आशिकी' फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं अनु अग्रवाल ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं को सार्वजनिक किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे 'आशिकी' के हिट होने के बाद उनकी जिंदगी एकदम बदल गई और फिर हुए एक हादसे ने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया। 

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनु ने कहा कि आशिकी फिल्म की सफलता के बाद उन्हें लोगों का गजब प्यार मिला। लोग उनकी एक  छलक पाने के लिए उनके घर के बाहर खड़े होते थे।

उन्होंने कहा, 'मैं जहां भी जाती थी लोग मुझसे ऑटोग्राफ मांगते थे। तब मेरी लिए स्टारडम और इस तरह की चीजें बिल्कुल नयी थी। मुझे समझ नहीं आता था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं क्योंकि मैं कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहती थी। मैं हमेशा से एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर समाज के लिए कुछ करना चाहती थी । मेरा सपना था कि मैं संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करूं ।'

जब हादसे ने बदल दी अनु अग्रवाल की जिंदगी 

अनु ने कहा कि 1999 में वे एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुई और कोमा में चली गई। उन्होंने बताया, 'दुर्घटना से पहले मैं एक आश्रम में रहती थी, जहां मेरा आध्यत्मिक नाम था। उस हादसे के बाद मुझे मेरे आध्यत्मिक नाम के अलावा कुछ भी याद नहीं था। 2001 में मैंने अपना सिर  मुंडवा लिया और संन्यास ले लिया।' 

उन्होंने आगे बताा, 'मेरे साथ बस एक छोटा बैग था। मैंने उस दौरान बस मन और मनोविज्ञान का अध्ययन किया। 2006 में जब मैं वापस आई प्रेस के लोग मेरे घर के बाहर खड़े थे। मैंने उनका अभिवादन किया । तब मैं अपने जीवन में हादसे से उबर रही थी।' 

अनु अग्रवाल के अनुसार तब उन्हें ये भी याद नहीं था कि लिपस्टिक कैसे लगाते है और ऐसे में फिर उनकी कई बिना मेकअप की तस्वीरों को वायरल किया गया। उन्होंने कहा कि यह सब उनके लिए सदमे जैसा था ।

योग और मनोविज्ञान पर काम करना चाहती हैं अनु अग्रवाल 

अनु ने फिल्मों में वापसी के सवाल पर कहा कि 2007-2008 के आसपास मुझे एक हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला था लेकिन वह ये सब नहीं करना चाहती हूं। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों के लिए काम करना चाहती थी। मैं योग और मानसिकता के बारे में जानना और पढ़ना चाहती थी। मेरे इस तरह के फैसलों के बाद लोग मेरे बारे में बाते बनाने लगे।' 

अनु ने कहा कि अगर मुझे फिल्में ही करनी होती तो मैंने 10 साल और 20 साल पहले अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर साइन किए थे लेकिन मेरी तलाश कुछ और थी इसलिए मैंने खुद को बॉलीवुड से अलग कर लिया।

अनु अग्रवाल ने हादसे से उबरने के बाद बॉलीवुड में कदम नहीं रखा। इसके बजाय उन्होंने योग और लेखन को समय दिया। बता दें कि 2015 में अनु ने Anusual : memoir of a girl who came back from the dead शीर्षक से आत्मकथा भी लिखी थी। 

इस किताब में अनु ने अपने अचानक मॉडल बनने से लेकर अभिनेत्री बनने और फिल्मों से अलग अपने जीवन के बारे में बताया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना ऑडियोबुक भी लॉन्च किया है। 

Web Title: anu aggarwal in her interview said that after my incident i forgot how to use lipstick and my without make up photos went viral people made jokes on it

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे