रिया चक्रवर्ती के दावे का अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब, शेयर किया सुशांत का खास वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 27, 2020 14:13 IST2020-08-27T14:13:47+5:302020-08-27T14:13:47+5:30
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत क्लॉस्टेरोफोबिक थे और उड़ान भरने से पहले उन्हें दवाएं लेनी पड़ती थीं।

अंकिता का रिया पर पलटवार(फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कब पूछताछ करेगी इसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इससे पहले रविवार सुबह डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। असल में इस केस में हर रोज नए नए ऐंगल से खुलासे होते जा रहे हैं। डिप्रेशन, नेपोटिज्म को पीछे छोड़ते हुए अब ये मामला ड्रग माफिया तक जा पहुंचा है। इस केस में लगातार रिया चक्रवर्ती की नाम सामने आ रहा है।
रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को इंटरव्यू दिया है और कहा है कि सुशांत को प्लेन में डर लगता है इसलिए वह एक दवा खाता था। ऐसे में रिया के इस झूठ से अंकिता लोखंडे ने एक झटके में पर्दा उठा दिया है। अंकिता ने इस बात को एक वीडियो के जरिए प्रूफ कर दिया है कि सुशांत को प्लेन में डर नहीं लगता था।
सुशांत को लेकर रिया के इस दावे पर कभी अभिनेता की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाए हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने सुशांत के एक विमान को उड़ाने का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'ड्रीम ... क्या यह क्लस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने ऐसा किया भी।'
Is this #claustrophobia?
— Ankita lokhande (@anky1912) August 27, 2020
You always wanted to fly and you did it and we all are proud of you 😊 pic.twitter.com/5gc2sgyaEK
रिया ने किया दावा
अब रिया चक्रवर्ती ने आजतक को अपना इंटरव्यू दिया है और अपना पक्ष रखा है। आजतक की खबर के अनुसार रिया ने यूरोप ट्रिप के उनसे बातचीत में बताया है कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता है इसलिए वह एक दवाई लेता था जब हम यूरोप गए तो उसने मुझे ये बात बताई।उन्हें बताया था कि दवाई का नाम मोडाफिनिल है, फ्लाइट से पहले उसने वो दवाई ली। मैंने इस दवाई के लिए उनको नहीं रोका था। एक्टर के पास वो दवा हमेशा रहती थी।
इसके बाद जब हम पेरिस पहुंचे तो तीन दिन तक सुशांत अपने कमरे के बाहर नहीं निकले थे। इसके बाद वह स्विट्जरलैंड पहुंचने पर काफी खुश थे, लेकिन जब हम इटली पहुंचे तो वहां का कमरे का नक्शा कुछ अलग साथा। मुझे डर लगा। लेकिन सुशांत ने कहा कि सब कुछ ठीक है।सी के बाद से ही सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे