सुशांत सिंह राजपूत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने CBI जांच की ठुकराई मांग, अंतिम रिपोर्ट पर कही ये बात
सुशांत सिंह राजपूत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने CBI जांच की ठुकराई मांग, अंतिम रिपोर्ट पर कही ये बात
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 17, 2020 10:47 IST2020-07-17T10:47:38+5:302020-07-17T10:47:38+5:30
Next
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार के ये फैसला फैंस के लिए झटका हो सकता है
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की नहीं होगी सीबीआई जांच (फाइल फोटो)य
Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है एक्टर ने अपने ही घर पर 14 जून को सुसाइड कर ली थी
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। एक्टर ने अपने ही घर पर 14 जून को सुसाइड कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर फैंस कैंपेन चला रहे हैं। सिनेमा से लेकर राजनीति की कई हस्तियों ने भी सुशांत के आत्महत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया है। खबर के मुताबिक अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा है कि सीबीआई जांच की किसी की भी मांग को स्वीकार नहीं किया गया है। देशमुख कहते हैं, 'मेरे पास भी कैंपेन के कई ट्वीट्स आए लेकिन मुझे लगता है कि सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। मुंबई पुलिस इस केस को सुलझा लेगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही इसकी अंतिम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी साझा कर दी जाएगी।'
रिया चक्रवर्ती ने की है सीबीआई जांच की मांग
फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है। रिया चक्रवर्ती ने पोस्ट में लिखा है, आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत के निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया है।
मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए। मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि सुशांत पर यह कदम उठाने का किसने दबाव डाला। मैं जानना चाहती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत ने यह गंभीर कदम क्यों उठाया। सत्यमेव जयते। सादर। रिया चक्रवर्ती।
Web Title: Anil Deshmukh on Sushant Singh Rajput case: ‘Don’t think that a CBI probe is required, we do not see any foul play’