लाइव न्यूज़ :

'अंग्रेजी में कहते हैं NFDC', ये ना होता तो भारतीय सिनेमा का इतिहास ही कुछ और होता

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 20, 2018 16:53 IST

NFDC ने मिर्च मसाला, सलाम बॉम्‍बे, अलबर्ट पिन्‍टो को गुस्‍सा क्‍यों आता है, सलीम लंगड़े पे मत रो, एक डॉक्‍टर की मौत, दीक्षा, धारावी, सूरज का सातवां घोड़ा, मम्‍मो, गांधी जैसी फिल्‍में बनाई हैं। अब अंग्रेजी में कहते हैं लेकर आई है।

Open in App

-यूनूस खानबरसों बाद कोई ऐसी फिल्‍म आयी है जिसे राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम ने बनाया है—सिनेमाघरों में इस शुक्रवार आई इस फिल्‍म का नाम है—‘अंग्रेजी में कहते हैं’। इसे हरीश व्‍यास ने निर्देशित किया है। इस फिल्‍म के कलाकार हैं संजय मिश्रा, इप्शिता चक्रवर्ती, ब्रजेंद्र काला, अंशुमान झा वग़ैरह। इस फिल्‍म का परिदृश्‍य क्‍या है—ये मैं आपको नहीं बताऊंगा, पर ये फिल्‍म उम्र के एक अलग पड़ाव पर प्रेम की पड़ताल करती है।

राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम का गौरवशाली इतिहास रहा है। शायद ही अब किसी को याद हो कि इस संस्‍थान की स्‍थापना सन 1975 में हुई थी। ये वो साल है जब मुख्‍यधारा का फिल्‍म संसार शोले, दीवार, आंधी, मौसम, सन्‍यासी, खेल खेल में और धरम करम जैसी फिल्‍में लेकर आ रहा था। एनएफडीसी ने जो सबसे बड़ा काम किया, वो था समांतर सिनेमा के लिए एक उपजाऊ ज़मीन तैयार करना। और इस काम में ये संस्‍थान बहुत ज्‍यादा कामयाब रहा। फिर जाने क्‍या हुआ—कि वो युग ही बीत गया और एनएफडीसी की फिल्‍में बीते समय की बात बन गयीं। 

राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम ने कुछ शानदार फिल्‍में बनायीं हैं। शुरुआत में इस संस्‍थान का नाम था FFC यानी फिल्‍म वित्‍त निगम। इसके सहयोग से सबसे पहले मणि कौल ने ‘उसकी रोटी’ जैसी फिल्‍म बनायी थी। फिल्‍म वित्‍त निगम ने तुरंत ही नाम कमा लिया था क्‍योंकि इसके द्वारा बनायी जा रही फिल्‍मों को दुनिया भर में पुरस्‍कार मिलने शुरू हो गये थे। लेकिन आगे चलकर इस संस्‍थान को एक नया रूप दिया गया, इसे राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम का नाम दिया गया और विदेशी फिल्‍म कॉर्पोरेशनों के सहयोग से इसका दायरा भी बढ़ा दिया गया। इस बीच दूरदर्शन भी आ गया और फिल्‍मों को प्रदर्शित करने का एक मंच उपलब्‍ध हो गया। (जरूर पढ़ेंः नगर निगम ने बेचा किशोर कुमार का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर, खंडवा के बिजनेसमैन होंगे नये मालिक)

NFDC ने एक तरफ जहां सत्‍यजीत रे की‘घरे बाइरे’ जैसी फिल्‍म बनाई तो दूसरी तरफ मिर्च मसाला, सलाम बॉम्‍बे, अलबर्ट पिन्‍टो को गुस्‍सा क्‍यों आता है, सलीम लंगड़े पे मत रो, एक डॉक्‍टर की मौत, दीक्षा, धारावी, सूरज का सातवां घोड़ा, मम्‍मो, गांधी जैसी फिल्‍में बनायीं और इसके निर्देशकों, लेखकों और कलाकारों दुनिया भर में नाम कमाया। पुरस्‍कार बटोरे। यकीन मानिए कि अगर NFDC उस ज़माने में फिल्‍मों को पोषित नहीं कर रहा होता तो भारतीय सिनेमा का इतिहास ही कुछ और होता। समांतर सिनेमा की वो ताक़त बन नहीं पाती जो अस्‍सी के दशक में बनी और नब्‍बे के मध्‍य तक उसका अवसान ही हो गया। 

बीते कुछ सालों में एनएफडीसी ने क्‍या किया है, इसकी ज्‍यादा जानकारी लोगों को नहीं है। 2013 में इस संस्‍थान ने प्रिया कृष्‍णास्‍वामी के निर्देशन में आई फिल्‍म ‘गंगूबाई’ बनायी थी। 2011 में गुरविंदर सिंह के निर्देशन में ‘अन्‍हे घोड़े दा दान’और 2015 में ‘चौथी कूट’ जैसी फिल्‍में बनायीं, दोनों को ही राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार मिला। ‘अन्‍हे घोड़े दा दान’गुरदयाल सिंह का चर्चित पंजाबी उपन्‍यास रहा है। जबकि ‘चौथी कूट’ मशहूर पंजाबी कहानीकार वरयाम सिंह संधू की दो कहानियों पर बनी थी। 2012 में बनी ज्ञान कोरिया की गुजराती फिल्‍म ‘द गुड रोड’को ऑस्‍कर के लिए भेजा गया था। 2001 में एनएफडीसी ने कश्‍मीरी फिल्‍म ‘बब’ बनायी- जो कश्‍मीरी भाषा की तीसरी फिल्‍म है। तब अड़तीस साल बाद कोई कश्‍मीरी फिल्‍म बनायी गयी थी। इसी तरह NFDC के फिल्‍म बाजार के रास्‍ते ही अशीम अहलूवालिया की ‘मिस लवली’ जैसी फिल्‍म कान फिल्‍म समारोह तक जा सकी थी।

जाहिर है कि कॉर्पोरेट जगत के फिल्‍म निर्माण में उतरने के बाद से NFDC का महत्‍व घटता चला गया है, अब छोटी फिल्‍मों का निर्माण करने के लिए बड़ी कंपनियां मैदान में हैं और ज़रूरत है कि भारत सरकार का ये संस्‍थान नये ज़माने में नये तेवर और आक्रामकता के साथ सामने आई और अपनी काबलियत का पूरा इस्‍तेमाल करे।-(यूनूस खान, विख्यात रेडियो जॉकी और फ़िल्म क्रिटिक)

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...