VIDEO: बाप-बेटी के रिश्ते को बेहद ही खूबसूरती से बयां करता है 'अंग्रेजी मीडियम' का नया गाना, देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

By अमित कुमार | Published: March 11, 2020 03:55 PM2020-03-11T15:55:17+5:302020-03-11T15:55:17+5:30

गाने को करीना कपूर, इरफान खान और राधिका मदान पर फिल्माया गया है। इस गाने को रेखा भारद्वाज ने गाया है। वहीं सचिन-जिगर की कम्पोजीशन ने गाने को निखारने का काम किया है।

Angrezi Medium song Laadki describes love between a father and his daughter | VIDEO: बाप-बेटी के रिश्ते को बेहद ही खूबसूरती से बयां करता है 'अंग्रेजी मीडियम' का नया गाना, देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

अंग्रेजी मीडियम' का नया गाना रिलीज। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस शुक्रवार (13 मार्च) को इरफान खान अंग्रेजी मीडियम के जरिए सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे हैं।इससे पहले‘कुड़ी नू नचने दे..’ को भी लोगों ने खासा पसंद किया था।

लंबे अर्से बाद बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस शुक्रवार (13 मार्च) को इरफान खान अंग्रेजी मीडियम के जरिए सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे हैं। इस फिल्म में बाप-बेटी के अटूट रिश्ते को दर्शाया गया है। फिल्म का एक और गाना बुधवार (11 मार्च) को रिलीज किया गया। इस गाने में करीना कपूर लाड़की गाते दिखई पड़ती हैं।

गाने को करीना कपूर, इरफान खान और राधिका मदान पर फिल्माया गया है। इस गाने को रेखा भारद्वाज ने गाया है। वहीं सचिन-जिगर की कम्पोजीशन ने गाने को निखारने का काम किया है। यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने के अंदर कई इमोशनल सीन्स हैं, जिसे करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और इरफान खान ने शानदार तरीके से निभाया है।

इन कलाकारों का अभिनय देखकर दर्शक भावुक हो रहे हैं। फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे फैंस भी इस गाने को देखने के बाद फिल्म के लिए पहले से अधिक उत्साहित हो गए हैं। इससे पहले‘कुड़ी नू नचने दे..’ को भी लोगों ने खासा पसंद किया था। इस गाने के वीडियो में कटरीना कैफ, आलिया भट्‌ट, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, किआरा आडवाणी, कृति सेनन और खुद फिल्म की अभिनेत्री राधिका मदान नजर आईं थी। 

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा लोगों में से एक इरफान खान 

“अंग्रेजी मीडियम” के एक्टर इरफान खान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है जिसके कारण वह फिल्म और गाने के प्रचार के लिए उपलब्ध नहीं हैं। फिल्म के निर्देश होमी अदजानिया ने कहा कि अभिनेत्रियों के इस सहयोगी रवैये से बहुत खुश हूं। कटरीना ने कहा, “इरफान और होमी मेरे पसंदीदा लोगों में से हैं इसलिए जब उन्होंने मुझे फोन किया तो मैं तुरंत तैयार हो गई। जब हम किसी के लिए कुछ कर सकते हैं, तो हमें जरूर करना चाहिए। इंडस्ट्री का मिजाज ऐसा ही होना चाहिए।”

Web Title: Angrezi Medium song Laadki describes love between a father and his daughter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे