टाइगर श्रॉफ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म से तारा सुतारिया के अलावा चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने एंट्री है। अब तारा, अनन्या और टाइगर का एक वीडियो छाया हुआ है।
हाल ही में अनन्या अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने प्यार (फिल्म में टाइगर श्रॉफ) के लिए लड़ती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में देखेंगे कि टाइगर अनन्या और तारा दोनों को चुप रहने को कहते हैं लेकिन वो नहीं सुनती तो गलती से तारा के ऊपर पास रखे कप की कॉफी गिर जाती है।
आपको बता दें कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में अनन्या पांडे तारा सूतारिया के अलावा अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ , आदित्य सील , हिमांश कोहली , सना सईद भी शामिल हैं।