अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' के ट्रेलर की अनन्या पांडे ने की जमकर तारीफ, कहा- 'ट्रेलर ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए'

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 7, 2019 02:35 PM2019-11-07T14:35:37+5:302019-11-07T14:37:45+5:30

एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक भयावह रात की याद दिलाता है। फिल्म ताज महल होटल में मौजूद कर्मचारियों की दुनिया में ले जाती है, जहां उनकी मौजदूगी के दौरान बंदूकधारियों ने हमला किया था।

Ananya Pandey praises Anupam Kher's film 'Hotel Mumbai' trailer | अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' के ट्रेलर की अनन्या पांडे ने की जमकर तारीफ, कहा- 'ट्रेलर ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए'

अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' के ट्रेलर की अनन्या पांडे ने की जमकर तारीफ, कहा- 'ट्रेलर ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए'

Highlights26/11 की घटनाएं भारत के इतिहास की सबसे भीषण अध्यायों में से एक थीं।‘होटल मुंबई’ का ट्रेलर कई लोगों को पसंद आ रहा है।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' का ट्रेलर कई लोगों को प्रभावित कर रहा है। इस ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि आतंक के भीषण कृत्य में कुछ लोगों ने कैसे अपनी जान की बाजी लगाई थी और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की थी। अब इस फिल्म के ट्रेलर पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बताया कि “मैंने होटल मुंबई का ट्रेलर देखा, जिसने पूरे समय मेरे रोंगटे खड़े कर दिए।"

‘होटल मुंबई’ का ट्रेलर कई लोगों को पसंद आ रहा है और इस ट्रेलर के लिए फिल्म बिरादरी के सभी सदस्यों की खूब सराहना हो रही है। अगर फिल्म के नए प्रशंसक की बात करें तो वह हैं अनन्या पांडे। उन्होंने कहा, कि "26/11 की घटनाएं भारत के इतिहास की सबसे भीषण अध्यायों में से एक थीं। फिल्म उन सभी बहादुर नायकों के प्रति एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस दौरान बहादुरी दिखाते हुए जितने लोगों को बचा सकते थे, उन्हें बचाने का काम किया। वे कहतीं है, यह फिल्म उनकी बहादुरी का परिचायक है।”

एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक भयावह रात की याद दिलाता है, फिल्म ताज महल होटल में मौजूद कर्मचारियों की दुनिया में ले जाती है, जहां उनकी मौजदूगी के दौरान बंदूकधारियों ने हमला किया था। फिल्म में शेफ हेमंत ओबेरॉय की भूमिका निभा रहे अनुपम खेर और उनकी टीम ने परिसर में मौजूद गेस्ट की उन बंदूकधारियों से रक्षा करने के साथ ही उन्हें सुरक्षित तरीके से होटल से बाहर निकालना सुनिश्चित किया। यह 26/11 के कई अनसुने नायकों के उत्साह को दर्शाता है, जिन्हें उचित नाम और सम्मान नहीं मिला।

एक युवा और कर्तव्यनिष्ठ अभिनेत्री के रूप में, अनन्या फिल्म के समर्थन में सामने आने के साथ ही फिल्म से मिलने वाले मैसेज के साथ भी जुड़ी रहीं।    
 

Web Title: Ananya Pandey praises Anupam Kher's film 'Hotel Mumbai' trailer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे