ठळक मुद्देअमोल पालेकर के साथ इसका लेखन और सह निर्देशन संध्या गोखले ने किया है। इस नाटक में पालेकर सेवानिवृत्त एसीपी का किरदार निभाएंगे।
दिग्गज अभिनेता-निर्देशक अमोल पालेकर (Amol Palekar) 25 वर्षों के बाद हिंदी नाटक “कसूर” के साथ नाट्यमंच पर वापसी करने को तैयार हैं। आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस नाटक का प्रस्तुतकर्ता बुक माई शो है।
अमोल पालेकर (Amol Palekar) के साथ इसका लेखन और सह निर्देशन संध्या गोखले ने किया है। इस नाटक में पालेकर (Amol Palekar) सेवानिवृत्त एसीपी का किरदार निभाएंगे। पालेकर ने कहा, “इस नाटक की कहानी कई ट्वीस्टों के साथ दर्शकों को भटकाएगी। पर्दा गिरने के बाद भी इसका प्रभाव दर्शकों के दिमाग पर बना रहेगा।”
इस माह 24 नवंबर को अपने जीवन के 75 वर्ष पूरे कर रहे अभिनेता (Amol Palekar) ने कहा कि यह नाटक लेकर मंच पर आना उनकी बहुत पुरानी इच्छा थी।